नशीली दवाइयों की बिक्री के आरोप में 6 गिरफ्तार, कोतवाली थाने में हंगामा

कोतवाली थाना परिसर में गुरुवार को पुलिस कार्रवाई के विरोध में हंगामा करते वार्डवासी।

दुर्ग. कोतवाली थाना क्षेत्र में नशीली दवाइयों की अवैध बिक्री के संदेह में की गई पुलिस कार्रवाई के बाद थाना परिसर में जमकर हंगामा हुआ। पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने एनडीपीएस एक्ट के तहत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के विरोध में वार्डवासी और परिजन बड़ी संख्या में थाने पहुंचे और पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाया। (6 arrested for drug trafficking, ruckus at Kotwali police station)

यह भी पढ़ेः Breaking: लीव-इन पार्टनर निकला महिला का हत्यारोपी, 3 गिरफ्तार

एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई

दुर्ग कोतवली टीआई नवीन राजपूत ने बतााया कि बुधवार रात सूचना के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जांच के दौरान नशीली दवाइयों की बिक्री से जुड़े साक्ष्य मिलने पर जावेद खान, गोलू श्रीवास्तव, गुलाब भवते, रूपेश मेश्राम, मंगल सारथी और महादेव साहू को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

परिजनों को नहीं दी गई सूचना

परिजनों और वार्डवासियों का आरोप है कि बुधवार रात घर से उठाकर सभी संदेहियों को थाने लाया गया और पूरी रात थाने में रखा गया, लेकिन परिजनों को इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई। गुरुवार सुबह इसकी भनक लगते ही परिजन और वार्डवासी थाने पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया, जिससे कुछ समय के लिए गहमा-गहमी की स्थिति बन गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सौंपा आवेदन

वार्डवासियों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में खुलेआम नशे का कारोबार करने वालों पर कार्रवाई नहीं हो रही, जबकि निर्दोष लोगों को फंसाया जा रहा है। इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को लिखित आवेदन सौंपकर निष्पक्ष जांच की मांग की गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर की जा रही है।

Related posts

नंबरप्लेट पर विधायक, पीछे CG King लिखकर रौबझाड़ रहा चालक गिरफ्तार

गोंदवारा बसंत विहार में देह व्यापार का भंडाफोड़, 3 महिलाएं 1 ग्राहक गिरफ्तार

रायगढ़ तमनार बवाल: पुलिस–ग्रामीण भिड़ंत, TI घायल