रायपुर में रोड पर बर्थडे मनाने वाले 5 युवक गिरफ्तार

गुढ़ियारी में बर्थडे के दौरान सड़क जाम करने वाले पांच युवक पुलिस हिरासत में

सड़क पर आतिशबाजी कर यातायात बाधित

रायपुर। राजधानी  के गुढ़ियारी स्थित महतारी चौक में 10 दिसंबर की मध्यरात्रि कुछ युवकों द्वारा सड़क पर आतिशबाजी कर बर्थडे मनाने का मामला सामने आया। आरोपियों ने बीच सड़क पर मारुति कार (सीजी 04 पीवी 8880) खड़ी कर यातायात बाधित किया, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह के निर्देश पर थाना गुढ़ियारी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। युवकों के खिलाफ BNS की धारा 126(2), 3(5) और मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 122/177 के तहत अपराध दर्ज कर सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही घटना में प्रयुक्त कार को भी BNSS की धारा 170 के तहत जप्त किया गया।

आरोपियों पर की गई कानूनी कार्रवाई

गिरफ्तार आरोपियों में राकेश डोगरे, संजय यादव, करन सिंह उर्फ बंटी मेरावी, प्रमोद टंडन और सौरभ सिंह उर्फ गोलू शामिल हैं। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर SDM कोर्ट में पेश किया। इससे पहले भी रायपुर में सड़क पर आतिशबाजी कर बर्थडे मनाने वाले युवकों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है।

पुलिस की अपील

रायपुर पुलिस ने जनता से अपील की है कि सड़क पर केक काटना, आतिशबाजी करना और यातायात बाधित करना गंभीर अपराध है। यह न केवल खुद की बल्कि दूसरों की जान के लिए भी खतरा है। ऐसा करने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

भाटापारा ग्रामीण में शराब तस्करी गिरोह का भंडाफोड़

ग्राम बिटकुली में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

मोटरसाइकिल चोरी का आरोपी 2 घंटे में गिरफ्तार