दुर्ग में बीच सड़क चाकू लहराकर मनाया बर्थडे, 2 नाबालिग सहित 5 युवक गिरफ्तार

CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग के मोचीपारा में बीच सड़क बर्थडे मनाने वाले दो नाबालिग सहित पांच युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी सार्वजनिक स्थान पर आवागमन अवरूद्ध कर लोहे के धारदार चाकू से केक काट रहे थे। आरोपियों ने इसका वीडियो Instagram में अपलोड कर दिया था।

सोशल मीडिया में वीडियो किया वायरल

पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों ने चाकू लहराते हुए वीडियो बनाया था। सोशल मिडिया में अपलोड कर लोगों में दहशत फैलाने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। आरोपियों में 2 विधि से संघर्षरत् बालक भी शामिल है।

चाकू भी लहराया

दुर्ग सिटी कोतवाली पुलिस ने बताया कि दिनांक 27 नवंबर को सोशल मीडिया इन्स्टाग्राम ऐप के माध्यम से आरोपीगणो अंकित कुरील, अशोक मालापुर, प्रेम चंद्राकर और दो विधि से संघर्षरत् बालकों के द्वारा एक राय होकर बीच सड़क बर्थडे मनाया गया था। जिसका वीडियो भी बनाया था।

आरोपियों ने वर्मा इलेक्टॉनिक्स एवं इलेक्ट्रिक दुकान के सामने रविदास मंदिर के पास मोचीपारा दुर्ग में सार्वजनिक आने जाने वाले रोड के बीच में मोटर सायकल पर केक रखकर आवागमन अवरूद्ध कर दिया। जन्मदिन मनाते हुए केक रखकर लोहे के धारदार चाकू से केक काटकर सार्वजनिक स्थान पर चाकू लहराते हुए विडियो बनाया। सोशल मीडिया इन्स्टाग्राम में पोस्ट कर दिया था। लोगों में दहशत फैलाने वीडियो का प्रसारण किया गया।

आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सिटी कोतवाली दुर्ग में धारा 126(2), 191(2) बीएनएस 25, 27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। पुलिस ने आरोपियों की पतासाजी कर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया। सभी आरोपियों ने जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से एक लोहे का धारदार चाकू जब्त किया गया है।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

1. अंकित कुरील उम्र 18 वर्ष 2 माह मोचीपारा दुर्ग

2. अशोक मालापुरे उम्र 35 वर्ष मोचीपारा दुर्ग

3. प्रेम चंद्राकर उम्र 22 वर्ष ,मोचीपारा दुर्ग

एवं दो विधि से संघर्षरत् बालक

Related posts

सुपेला संडे मार्केट पर बुलडोजर कार्रवाई, 200 पुलिस बल तैनात

बलौदाबाजार पुलिस ने ग्रामवासियों को जागरूक किया

पलारी में अवैध शराब बिक्री पर पुलिस की कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार