खेल-खेल में 5 वर्षीय मासूम ने पिया तारपीन तेल, इलाज के दौरान हुई मौत, सदमे में परिजन

अंबिकापुर। Ambikapur Incident: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले से एक दुःखद घटना निकलकर सामने आई है। यहां तारपीन तेल पीने से 5 साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजन सदमे में हैं। परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। यह पूरा मामला सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम राजापुर का है।

जानकारी के मुताबिक, 5 वर्षीय वंशिका चक्रधारी पिता अर्जुन चक्रधारी शनिवार की दोपहर घर में खेल रही थी। इसी दौरान मासूम ने अज्ञानतावश पेंट के साथ उपयोग किए जाने वाला तारपीन का सेवन कर लिया। इसके बाद उसकी तबियत बिगड़ने लगी। जब मासूम के परिजनों ने देखा कि मासूम ने घर में रखें तारपीन का सेवन कर लिया है और उसकी तबियत बिगड़ (Ambikapur Incident) रही है तो परिजनों ने उसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर एडमिट कराया गया।

इलाज के दौरान मासूम की मौत

बताया जा रहा है कि अस्पताल में उपचार के दौरान ही 05 वर्षीय मासूम बच्ची ने दम तोड़ दिया। मौत की खबर लगते ही माता-पिता सदमे में आ गए। वहीं परिवार की अन्य महिलाएं अस्पताल के गेट पर ही बैठकर रोने-बिलखने लगीं। पूरे मामले की पुष्टि करते हुए सीएचसी सीतापुर के जांच अधिकारी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर नीरज कुशवाहा ने बताया कि फिलहाल (Ambikapur Incident) सीतापुर पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दे दी है और मृतका के शव का पोस्टमार्टम करने की कार्यवाही की जा रहीं है।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश