सारंगढ़-भिलाईगढ़. जिले के सलिहाघाट थाना भटगांव के बाजार क्षेत्र से आज एक सनसनीखेज मामला सामने आया। सत्यवती सूर्यवंशी, निवासी राजकिशोर नगर, बिलासपुर अपनी 4 वर्षीय पुत्री निधियाना सूर्यवंशी को सफेद डिज़ायर कार में बैठाकर सब्जी लेने बाजार गई थीं। कार रतनपुर निवासी पटेल ड्राइवर रवि पटेल (पिता–श्रवण पटेल, निवासी रतनपुर खूता घाट) चला रहा था। एसएसपी विजय पांडेय ने बताया कि मां के अनुसार, बच्ची के हाथ में मोबाइल नंबर भी था। तभी मौका पाकर ड्राइवर बच्ची को सफेद डिज़ायर कार समेत भगा ले गया। (4year-old girl kidnapped from Sarangarh found safe, accused arrested)
चेतावनी पर हरकत में आई पुलिस
बच्ची की गुमशुदगी की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया। PS बम्हनीडीह, नवागढ़, शिवरीनारायण, चाम्पा, हथनेवरा और सारागांव में तत्काल नाकाबंदी शुरू की गई।
जांजगीर पुलिस की तत्परता से बची बच्ची
एसएसपी ने बताया कि लगातार ब्लॉकेड और सतर्कता के बीच जांजगीर जिले के बिर्रा थाना क्षेत्र में नाकाबंदी कर रही टीम ने संदिग्ध कार को रोका। पुलिस ने बच्ची को सुरक्षित बरामद कर लिया और आरोपी ड्राइवर रवि पटेल को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। बच्ची फिलहाल सकुशल है और उसे परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया जारी है।