सक्ति जिले के RKM पावर प्लांट में बड़ा हादसा, लिफ्ट गिरने से 4 मजदूरों की मौत, 6 घायल

Oplus_16908288

CG Prime News@सक्ति. छत्तीसगढ़ के सक्ति जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां के डाभरा स्थित RKM पावर प्लांट में मंगलवार देर रात एक लिफ्ट गिरने से चार मजदूरों की मौत हो गई। वहीं 6 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार मृतक और घायल सभी मजदूर उत्तर प्रदेश और झारखंड के रहने वाले हैं हादसे के वक्त लिफ्ट में कुल 10 मजदूर सवार थे।

पुलिस जांच में जुटी 

घटना जिले के डभरा थाना क्षेत्र का है। हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने बताया तीसरे मजदूर ने अस्पताल में दम तोड़ा। बाद में एक और मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई। घायल मजदूरों को डभरा से रायगढ़ के निजी अस्पताल लाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लिफ्ट 40 मीटर की ऊंचाई से गिरी

मिली जानकारी के अनुसार प्लांट के अंदर बॉयलर मेंटेनेंस के दौरान मजदूरों को ले जा रही लिफ्ट करीब 40 मीटर की ऊंचाई से अचानक गिर गई। मजदूर लिफ्ट में प्लांट की पांचवी मंजिल तक जा रहे थे। लेकिन जब लिफ्ट 40 मीटर तक पहुंची तो अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वहां नीचे गिर गई गिरते ही प्लांट परिसर में अपरा तफरी मच गई।

मजदूरों ने किया हंगामा

हादसे के बाद बड़ी संख्या में मजदूरों के परिजन और अन्य मजदूर प्लांट के गेट के बाहर जमा हो गए और हंगामा करने लगे। सूचना मिलते ही डभरा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। शुरुआती जानकारी के अनुसार लिफ्ट में तकनीकी खराबी के कारण यह दुर्घटना हुई है। हालांकि प्लांट प्रबंधन और सुरक्षा विभाग की लापरवाही पर भी सवाल उठ रहे हैं।

लापरवाही के कारण हादसा

इधर स्थानीय मजदूरों ने आरोप लगाया है कि पावर प्लांट प्रबंधन की गंभीर लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। लिफ्ट की नियमित तकनीकी जांच लंबे समय से नहीं की गई थी। घटना के बाद प्लांट प्रबंधन के खिलाफ मजदूरों में आक्रोश है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को सहायता राशि देने और घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश प्लांट प्रबंधन को दिए हैं।

Related posts

चिखली पुलिस की कार्रवाई, शांति भंग करने वाला बदमाश गिरफ्तार

धारदार हथियार से मारपीट का मामला, 1 आरोपी व 3 नाबालिग गिरफ्तार

हनुमान मंदिर की मूर्ति तोड़ने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, जेसीबी जप्त