रायपुर में 50 लाख कैश के साथ 4 सटोरिए गिरफ्तार, ID भी बेचते थे

रायपुर में 50 लाख कैश के साथ 4 सटोरिए गिरफ्तार, ID भी बेचते थे

CG Prime News@रायपुर. Four bookies arrested in Raipur with Rs 50 lakh in cash छत्तीसगढ़ के रायपुर में 50 लाख कैश के साथ चार सटोरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नए साल में अवैध सट्टा के खिलाफ यह रायपुर पुलिस की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। पकड़े गए चारों आरोपी ऑनलाइन सट्टा खिलाने और बेटिंग साइट्स की आईडी बेचने का काम करते थे। मामला गंज थाना क्षेत्र का है।

बैंक खातों को कराया होल्ड

रायपुर पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को 50 लाख 35 हजार रुपए कैश के साथ 4 सटोरी पकड़े गए हैं। सटोरियों से जब्त बैंक खातों में करोड़ों रूपए होल्ड करा दिया गया है। आरोपियों में खम्हारडीह निवासी रितेश गोविंदानी (32), मौदहापारा निवासी मोहम्मद अख्तर (32), डीडी नगर निवासी विक्रम राजकोरी (32) और पुरानी बस्ती निवासी सागर पिंजानी (30) शामिल हैं। पुलिस अब सट्टा खेलने वाले और आईडी खरीदने वालों की भी तलाश कर रही है।

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि ऑनलाइन बेटिंग साइट्स Allpanelexch.com, Power7777.com, Powerexch.com और Classicexch99.com की उनके पास मास्टर आईडी है। वह कई लोगों को ID बेच भी चुके हैं।

80 लाख का सामान जब्त

रायपुर SSP डॉ. लाल उमेद सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि रायपुर IG अमरेश मिश्रा के निर्देशन पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई की है। 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 50 लाख कैश समेत 80 लाख का सामान जब्त किया गया है।

रायपुर SSP ने बताया कि लैपटाप, मोबाइल फोन, कार, पासपोर्ट, एटीएम कार्ड, चेक बुक, केलकुलेटर भी जब्त किया गया है। आरोपियों के खिलाफ गंज पुलिस स्टेशन में छत्तीसगढ़ जुआ निषेध अधिनियम 2022 की धारा 7, 112(2) BNS और IT एक्ट की धारा 66(C) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

आरोपी बेटिंग साइट्स की मास्टर ID के जरिए ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे थे

रायपुर पुलिस को सूचना मिली कि 4 आरोपी कार में ऑनलाइन सट्टा खिला रहे हैं। सूचना मिलते ही शहर के सिंधु भवन पार्किंग के पास पुलिस की टीम पहुंची। आरोपी बेटिंग साइट्स की मास्टर ID के जरिए ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे थे।

इस दौरान पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की। सटोरियों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपियों ने सट्टा खिलाने की बात स्वीकार की। आरोपियों ने बताया कि उनके पास मास्टर आईडी है। इसी से सट्टा खिला रहे थे।

 

Related posts

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू गिरफ्तार

राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी विवाद के बीच CM साय ने दिया बड़ा बयान

घर बैठे कम लागत में लाखों का मुनाफा देती हैं मधुमक्खियां, कैसे, यहां पढि़ए