दुर्ग जिले में 5.50 किलो गांजा के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार, ग्राहक तलाशते हुए चढ़े पुलिस के हत्थे

दुर्ग जिले में 5.50 किलो गांजा के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार, ग्राहक तलाशते हुए चढ़े पुलिस के हत्थे

CG Prime News@दुर्ग. 4 accused arrested with 5.50 kg ganja in Durg district दुर्ग जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में नशे का अवैध कारोबार करने वालों को पकडऩे में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लगभग साढ़े पांच किलो गांजा के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपी गांजा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में थे। तभी पुलिस ने इन्हें दबोच लिया।

दुर्ग जिले में 5.50 किलो गांजा के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार, ग्राहक तलाशते हुए चढ़े पुलिस के हत्थे

रूआबांधा और कुम्हारी में धरे गए आरोपी

अवैध रूप से गांजा बेचने वाले पकड़े गए चार आरोपियों में दो भिलाई नगर थाना क्षेत्र के रूआबांधा और दो आरोपी कुम्हारी थाना क्षेत्र के हैं। भिलाई नगर थाना में आरोपी कमलेश साहू उफऱ् गणपत एवं हिमांशु ठाकुर को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी गार्डन तालाब रूआबांधा के पास 2 किलो गांजा लेकर ग्राहक की तलाश कर रहे थे। तभी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इन्हें घेराबंदी करके पकड़ा।

महामाया रोड में तलाश रहे थे ग्राहक

कुम्हारी थाना पुलिस ने वीर देवार और नंदिनी देवार से 3 किलो 540 ग्राम गांजा व बिक्री रकम 11600 रुपए जब्त किया है। दोनों आरोपी महामाया रोड कुम्हारी के पास गांजा बेचते हुए पकड़ाए हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के विरूद्ध धारा 20 (ख) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई। कोर्ट में पेश करने के बाद इन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने चारों आरोपियों से लगभग 5.5 किलो गांजा और बिक्री रकम 11,600 रुपए जब्त किया है।

इन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

1. कमलेश साहू उफऱ् गणपत 21 साल रुआबंधा भिलाई नगर
2. हिमांशु ठाकुर 20 साल रुआबंधा भिलाई नगर
3. वीर दीवार 21 साल रामनगर कुम्हारी
4. नंदनी देवार 20 साल रामनगर कुम्हारी

Related posts

ठिठुरते ठंड में नवजात बच्ची को मंदिर के दरवाजे पर छोड़ गए निर्दयी मां-बाप, जब रोने की आवाज सुनी तो…

Durg: SIR सर्वे, वोटर ऑनलाइन भर सकते हैं गणना पत्रक, 4 दिसंबर आखिरी तारीख, इस पोर्टल में करें आवेदन

CM साय ने गंभीर बीमारी से जूझ रही पूनम के सपनों को दी उड़ान, आर्थिक सहायता पाकर दिव्यांग खिलाड़ी पिंटू का खिला चेहरा