Breaking: बालोद में कार से 3 करोड़ कैश जब्त, पुलिस को देखते ही भागने लगे कार सवार

Oplus_16908288

CG Prime News@बालोद. छत्तीसगढ़ के दुर्ग संभाग के बालोद जिले में एक गाड़ी से पुलिस ने 3 करोड़ बरामद किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार कार में एक गुप्त चैंबर बनाकर कैश को छुपाया गया था। कार सवार दो लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है मामला बालोद थाने का है। जिस कार में कैश मिला है वो महाराष्ट्र पासिंग की है।

पुलिस चेकिंग देख भागने लगा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब 8 से 9 बजे गुंडरदेही इलाके में पुलिस चेकिंग चला रही थी। तभी एक कार सवार वहां से भागने लगे। बालोद पुलिस ने नाकाबंदी की और बालोद- दुर्ग मुख्य मार्ग स्थित पढ़कीभाट बाईपास के पास कार को पकड़ लिया।

कार में बना था गुप्त चेंबर

जब पुलिस ने कार की तलाशी ली तो सीट के नीचे एक गुप्त चैंबर मिला। जिसमें करोड़ों रुपए के कैश रखे हुए थे। चैंबर में ताला लगा हुआ था। जिसे पुलिस ने खोलकर नोट बाहर निकाला।

आयकर विभाग करेगी जांच

जब पुलिस ने नोटों की गिनती शुरू की तो कल 3 करोड रुपए कैश मिले। बालोद SP योगेश पटेल और एसडीओपी देवांश सिंह राठौर ने खुद थाने पहुंचकर कैश की गिनती करवाया। पुलिस ने बताया या पैसा कहां से लाया जा रहा था, कहां भेजा जा रहा था। इसकी जांच की जा रही है। SDOP राठौर ने बताया कि आगे की कार्रवाई के लिए मामला आयकर विभाग को सौंप दिया जाएगा।

Related posts

छत्तीसगढ़ में भागवत कथा के दौरान सतनामी समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी, गुस्साए समाज के लोगों ने घेरा थाना

Breaking: दुर्ग में SIR सर्वे में लापरवाही, BLO सस्पेंड, कलेक्टर ने किया वार्डों में गणना पत्र वितरण का निरीक्षण

IIT Bhilai में छात्र की संदिग्ध मौत, मैनेजमेंट के खिलाफ पैदल कैंडल मार्च निकालेंगे हजारों छात्र