Breaking: दुर्ग में चिट्टा बेचने वाले गिरोह के 3 युवक गिरफ्तार, पंजाब से दुर्ग तक फैला नशे का अवैध कारोबार

Breaking: दुर्ग में चिट्टा बेचने वाले गिरोह के 3 युवक गिरफ्तार, पंजाब से दुर्ग तक फैला नशे का अवैध कारोबार

CG Prime News@दुर्ग. 3 youths of drug selling gang arrested in Durg chhattisgarh  दुर्ग जिले (Durg Police) में पुलिस ने चिट्टा बेचने वाले गिरोह के सप्लाई चेन को ध्वस्त किया है। पुलिस ने चिट्टा बेचने वाले 3 आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार किया है। मोहन नगर थाना पुलिस और एसीसीयू टीम ने यह संयुक्त कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में पहले ही 21 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। आरोपियों के कब्जे से 5 मोबाइल फोन जब्त किया गया है। वहीं आरोपियों के तार पंजाब से जुड़े हुए हैं। आरोपीगण संगठित होकर नशा और इसकी बिक्री का कार्य करते थे। दुर्ग नशे के कारोबारियों के विरूद्ध विशेष अभियान विश्वास चला रही है।

पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों से मिला क्लू

मोहन नगर थाना पुलिस ने बताया कि थाना में पूर्व में अपराध क्रमांक 460/2025 थारा 20 ख, 27 क, 27 एनडीपीएस एक्ट एवं 111(2) ख बीएनएस 2023 के मामले की विवेचना चल रही है। इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ के दौरान अपने साथियों के नाम का खुलासा किया। सभी आरोपी एक दूसरे के सम्पर्क में रहकर योजनाबद्ध तरीके से संगठित होकर नशा करते और अवैध रूप से चिट्टा हेरोईन लाकर खरीदी-बिक्री करते हैं।

वाट्सअप कॉल के माध्यम से सम्पर्क

पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी आपस में वाट्सअप कॉल के माध्यम से सम्पर्क कर नशे की लेन-देन की रकम सुविधानुसार कैश व ऑनलाईन के माध्यम से अदान प्रदान करते हैं। एक चैनल बनाकर नशे का अवैध कारोबार का कार्य पंजाब से लेकर दुर्ग भिलाई तक करते है। मोहन नगर थाना पुलिस ने अपराध में संलिप्त संदेहियों को पूछताछ करके उन्हें भिलाई से गिरफ्तार किया है। आरोपियों से जब्त मोबाइल में नशे के अवैध कारोबार से जुड़े अहम सबूत मिले हैं।

इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

1. आशीष सिंह उर्फ मुज्जी कुरूद थाना जामुल
2. लोकेश अवस्थी उर्फ लल्ली देवार मोहल्ला खुर्सीपार
3. अजय सोनी हाउसिंग बोर्ड थाना जामुल

Related posts

डिप्टी CM विजय शर्मा ने IPS प्रखर पांडेय को दी श्रद्धांजलि, परिजनों से मिले

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने INS वाघवीर पनडुब्बी में की यात्रा, नौ सेना की वर्दी में दिखीं प्रेसिडेंट

बस्तर पंडुम में दुनिया को दिखाएंगे बस्तर की विरासत, 10 जनवरी से होगा शुरू