CG Prime News@भिलाई. छत्तीसगढ़ के दुर्ग में ACB-EOW ने छापेमार कार्रवाई की है। बुधवार को दुर्ग में मेघ गंगा ग्रुप के संचालक मनीष पारख के हवेली (बंगला) पर ACB-EOW का छापा पड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार या छापा DMF घोटाले को लेकर बताया जा रहा है।
ईओडब्ल्यू की छापेमारी से दुर्ग व्यापारियों में हड़कंप
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले मनीष पारख के नेहरू नगर स्थित संस्थान इमेज डायग्नोसिस सेंटर में भी डॉक्टर के द्वारा मरीज से अश्लील हरकत पर जमकर बवाल हुआ था। अल्ट्रासाउंड के दौरान गर्भवती महिला ने छेड़छाड़ की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी। जानकारी के मुताबिक मेंघ गंगा ग्रुप के अंतर्गत करीब दस फर्म है। जैसे लाइफ केयर, एबीस एडुकाम, महावीर ज्वेलर्स समेत अन्य शामिल है।
छत्तीसगढ़ के कई जिलों में छापा
छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में बुधवार को ACB-EOW का छापा पड़ा है। ACB-EOW ने रायपुर, धमतरी , राजनांदगांव, भिलाई में छापा मारा है। यह कार्रवाई माइनिंग से जुड़े हुए कारोबारियों और सरकारी सामान सप्लायरों से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।