नक्सली मुठभेड़ में ढेर हुई 25 लाख की इनामी नक्सली लीडर रेणुका, DKSZC मेंबर थी महिला माओवादी

नक्सली मुठभेड़ में ढेर हुई 25 लाख की इनामी नक्सली लीडर रेणुका, DKSZC मेंबर थी महिला माओवादी

CG Prime News@जगदलपुर. Naxalite encounter in Dantewada छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबल के जवानों को बड़ी कामयाबी मिली है। जवानों ने सोमवार सुबह हुए मुठभेड़ में 25 लाख की इनामी महिला नक्सली लीडर को मार गिराया है। यह मुठभेड़ दंतेवाड़ा और बीजापुर बॉर्डर पर हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में मारी गई नक्सली लीडर रेणुका उर्फ बानू डीकेएसजेडसी ( DKSZC )- दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी की मेंबर थी। नक्सली लीडर के शव के साथ से एक इंसास राइफल और बड़ी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया गया है।

जवानों से हुई मुठभेड़

सोमवार सुबह नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों की टीम सर्चिंग पर निकली थी। करीब 9 बजे जवानों का सामना नक्सलियों से हो गया। दोनों ओर से काफी देर तक फायरिंग हुई। इसी दौरान जवानों ने महिला नक्सली लीडर को ढेर कर दिया। इससे पहले 25 मार्च को सुरक्षाबलों ने 25 लाख रुपए के इनामी नक्सली सुधीर उर्फ सुधाकर समेत 3 नक्सलियों को मार गिराया था। बस्तर रेंज में जवानों ने इस साल अब तक मारे गए 119 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं।

अमित शाह ने लिखा नक्सलवाद पर एक और प्रहार

25 मार्च को सुकमा मुठभेड़ के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit shah) ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा था कि हमारी सुरक्षा एजेंसियों ने सुकमा में एक अभियान में 17 नक्सलियों को ढेर कर दिया। ऑटोमेटिक हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को खत्म करने के लिए संकल्पित हैं।

4 अप्रैल को दंतेवाड़ा जाएंगे अमित शाह

शाह ने कहा था कि हथियार और हिंसा से बदलाव नहीं आ सकता, केवल शांति और विकास से ही बदलाव लाया जा सकता है। नक्सलियों से हथियार छोड़कर सरेंडर करने की अपील की गई है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 4 अप्रैल को बस्तर के दंतेवाड़ा जाएंगे। यहां नक्सल ऑपरेशन को लेकर मंत्री और अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश