घर का ताला तोड़कर 21 लाख की चोरी, अंतरराज्यीय चोर गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, मोबाइल लोकेशन से पुलिस गिरफ्त में आया आरोपी

घर का ताला तोड़कर 21 लाख की चोरी करने वाला अंतरराज्यीय चोर गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, मोबाइल लोकेशन से पुलिस गिरफ्त में आया आरोपी

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. भिलाई में घर का ताला तोड़कर 21 लाख की चोरी करने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह के सदस्य को स्मृति नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी फैजान मलिक ने अपने गिरोह के अन्य लोगों के साथ मिलकर स्मृतिनगर के सूने घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने बताया कि 3 अगस्त को प्रार्थी विवालव यादव ने थाने आकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि सूने मकान का ताला तोड़कर घर अंदर प्रवेश कर सोने चांदी हीरे के जेवरात तिजौरी सहित लॉकर की चाबी और 43 हजार कैश की चोरी कर ली है। जिसके बाद पुलिस आरोपियों के पतासाजी में जुट गई थी।

मोबाइल लोकेशन से पकड़ा गया आरोपी
स्मृति नगर चौकी प्रभारी निरीक्षक वंदिता पनिकर ने बताया कि आरोपी के बैंक खाता में लिंक मोबाईल नंबर 8126876982 का लोकेशन लिया गया। लोकेशन के आधार पर आरोपी को बाफना टोल प्लाजा के पास बाईपास रोड में संदिग्ध हालत में देखा गया। जिसके बाद आरोपी को चौकी लाकर पूछताछ किया गया। आरोपी फैजान मलिक ने बताया कि प्रकरण में पूर्व में गिरफतार आरोपी दिलशेर अली, अरमान मलिक और फरार मुख्य आरोपी फहीम उर्फ फईम, आरोपी फहीम की खाला रुकसाना के साथ योजना बनाकर मकान में चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी फैजान मलिक के कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन एक्सयुव्ही 500 एचआर 29 एएन 5749, तीन मोबाईल और मोबाईल खरीदने की रसीद को जब्त किया है। आरोपी को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया गया।

इनकी टीम ने की कार्रवाई
इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी निरीक्षक वंदिता पनिकर, सउनि बीएल साहू, प्र.आर. मो. अहफाज खान, आर. जयनारायण यादव, हर्षित शुक्ला, गोपाल लामा, म.आर. मधुबाला शर्मा, संतोष सोनी एवं एसीसीयु प्रभारी निरी. तापेश नेताम, सउनि पूर्ण बहादुर, आर. उपेन्द्र सिंह, जुगनू सिंह, संतोष गुप्ता, पन्नेलाल का विशेष योगदान रहा।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश