Home » Archives for April 2025 » Page 19
Monthly Archives

April 2025

अंबिकापुर के रहवासियों को प्रशासन ने बड़ा झटका दे दिया है। अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के सामने स्थित गंगापुर खुर्द क्षेत्र के 50 से अधिक परिवारों को बेदखली का नोटिस मिला है। बताया जा रहा है कि यह नोटिस 4 अप्रैल को जारी किया गया है।

रहवासियों को कार्रवाई के एक दिन पहले नोटिस

बता दें प्रभावितों को 7 अप्रैल को नोटिस दिया गया यानी कार्रवाई के एक दिन पहले ही नोटिस (eviction notice) मिला है, ऐसे में लोगों में असंतोष और आक्रोश फैल गया। वहीं दूसरी ओर प्रशासन का दावा कर रहा है कि रहवासियों ने शासकीय नजूल भूमि पर बिना वैध दस्तावेज के मकान बना रखे हैं, जो अतिक्रमण की श्रेणी में आता है।

Ambikapur News

प्रशासन ने दी चेतावनी

प्रशासन द्वारा जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि 8 अप्रैल 2025 तक स्वयं कब्जा नहीं हटाया गया तो प्रशासन बलपूर्वक कार्रवाई करेगा और सामग्री राजसात की जाएगी।  स्थानीय निवासी वर्षों से निवास का हवाला देकर प्रशासन से सुनवाई और वैकल्पिक व्यवस्था की मांग कर रहे हैं, क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई है। कार्रवाई के एक दिन पहले नोटिस देने से लोगों में आक्रोश चरम पर है।

बिलासपुर जिले के सक्ती से एक खौफनाक घटना का मामला देखने को मिला है। बताया जा रहा है कि नगरदा थाना क्षेत्र के जामचुंआ गांव में एक पति ने अपनी ही पत्नी को दर्दनाक मौत दे दी। जानकारी मुताबिक आरोपी पति ने हंसिया से गला रेतकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। इसकी वजह जानकर आपके भी पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।

दरअसल, आरोपी पति ठंडी राम उरांव को अपनी पत्नी फुलेश्वरी बाई उरांव के चरित्र पर शक था, जिसके चलते आरोपी आव देखा न ताव देखा सीधे हंसिया से पत्नी का गला रेत डाला। फिलहाल आरोपी पति को पुलिस ने हत्या की वारदात को अंजाम देने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस खौफनाक घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है।

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में शहर के नया बस स्टैंड स्थित होटल आशियाना में अज्ञात युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि होटल आशियाना में अज्ञात युवक की लाश फंदे पर लटकी मिली है। जानकारी के मुताबिक युवक 1 अप्रैल से हॉटल में रूका था, जिसके एक सप्ताह बाद सुबह नया बस स्टैंड स्थित होटल आशियाना के कमरा नंबर 208 से अहसनीय बदबू आने लगी। लोगों ने कमरे की खिड़की से झांककर देखा तो युवक की लाश फंदे पर लटक रही थी।

क्या है घटनाक्रम

हॉटल संचालक ने इसकी सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। कोतवाली थाना प्रभारी राजेश मरई ने बताया कि मृतक की पहचान किशोर कुमार वैष्णव बिलासपुर जिले का सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम खैर-डंगनिया निवासी के रूप में हुई है।

वह 1 अप्रैल को हॉटल आया था। हॉटल संचालक ने बदबू उठने की सूचना दी। मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। आगे की जांच जारी है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

रायपुर। राजधानी में आज मंगलवार को दिनदहाड़े चाकूबाजी की वारदात सामने आई है। बताया जा रहा है कि किसी विवाद के चलते युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। बता दें यह मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र के नगर निगम कॉलोनी का है। फिलहाल पुलिस ने वारदात को अंजाम देकर फरार आरोपी शुभम को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मृतक की पहचान गोपी निषाद के रूप में हुई है।

जानें पूरा मामला…

जानकारी के मुताबिक, गोपी निषाद उर्फ मंगल सुबह से शराब और गोली के नशे में धुत्त था। आज मंगलम भवन के सामने आरोपी शुभम साहू और गोपी निषाद के बीच नशे को लेकर मामूली विवाद हुआ। इस दौरान शुभम साहू ने गोपी निषाद के शरीर पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिसके बाद गोपी निषाद की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। साइबर पुलिस की मदद से पुलिस ने आरोपी शुभम साहू को मेकाहारा के पास से गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि आरोपी शुभम साहू पहले भी हत्या का प्रयास, मारपीट और चोरी जैसे अपराधों में जेल जा चुका है।

भिलाई। मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। मौसम साफ होने के साथ ही धूप तेज हो गई है। चूभती धूप में बाहर निकलना लोगों के लिए मुश्किल हो गया है। विभाग गुरुवार से एक बार फिर मौसम में बदलाव के साथ वातावरण में नरमी आने का अनुमान लगाया है।

जानें मौसम का हाल…

दिन चढ़ने के साथ ही तेज धूप की वजह से तापमान में इजाफा दर्ज किया गया। सुबह 11 बजे के बाद तेज धूप लोगों को चुभने लगी। दोपहर 12 बजे के बाद शहर के कई मुख्य मार्गों पर चहल-पहल कम हो गई। (Chhattisgarh Weather) तेज धूप से बचने के लिए लोग घरों में दुबके रहे। जरूरी कार्य से बाहर निकलने पर लोग चिलचिलाती धूप से बचने के लिए लोग सिर चेहरा और कान को गमझा से ढंके रहे।

मौसम विभाग ने तेज धूप की वजह से तापमान में इजाफा के साथ अधिकतम पारा 39 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज की है। जबकि न्यनूतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने दो से तीनों तक इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान लगाया है।

फिर बदलने वाला है मौसम का मिजाज

वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग के अनुसार ऐसा अनुमान लगाया गया है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते छत्तीसगढ़ में फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है। कहीं गरज चमक के साथ वज्रपात और अंधड़ चलने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी बिहार से उत्तर तेलंगाना तकएक द्रोणिका मौजूद है। इसके अतिरिक्त उत्तर मध्य महाराष्ट्र से दक्षिण अंदरूनी कर्नाटक तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई में व्यापक द्रोणिका है। इसके प्रभाव से छत्तीसगढ़ में अगले कुछ दिनों तक गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।

पुलिस ने सुबह 10 बजे कोर्ट में आरोपी को किया पेश

दुर्ग। रामनवमी के दिन मोहन नगर थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया। महज 6 साल की मासूम बच्ची का रेप कर उसकी निर्मम हत्या ने समाज को स्तब्ध और शर्मसार कर दिया है। इस जघन्य अपराध के विरोध में मंगलवार दोपहर 2 बजे जिला अधिवक्ता संघ की एक आपात बैठक संघ की अध्यक्ष नीता जैन की अध्यक्षता में बुलाई गई।

बैठक में मासूम के साथ हुई दरिंदगी की कड़ी निंदा की गई और सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आरोपी की पैरवी संघ का कोई भी अधिवक्ता नहीं करेगा। संघ ने स्पष्ट रूप से कहा कि ऐसे अपराधी को समाज में कोई सहानुभूति नहीं मिलनी चाहिए और उसे कठोर से कठोर सजा दी जानी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई इस तरह की घिनौनी हरकत करने से पहले सौ बार सोचे।

अधिवक्ता मासूम के हत्यारोपी की पैरवी करने से रहे दूर

संघ के सचिव रविशंकर सिंह द्वारा इस संबंध में सूचना जारी कर जिले के सभी अधिवक्ताओं से अपील की गई है कि वे मासूम की हत्या के आरोपी की पैरवी से दूर रहें। बैठक में उपाध्यक्ष प्रशांत जोशी, उमा भारती, कोषाध्यक्ष अनिल जायसवाल, सह सचिव राकेश कुमार यादव, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा सचिव रविशंकर मानिकपुरी, ग्रन्थालय सचिव बजरंग श्रीवास्तव, सदस्य नितेश साहू, रविश राजपूत, विक्रम पारख, अजय शर्मा, पंडित अजय मिश्रा, दमयंती चंद्राकर, मीडिया प्रभारी दानिश परवेज सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।

जिला अधिवक्ता संघ के इस रुख को समाज में व्यापक समर्थन मिल रहा है और लोगों ने न्याय की दिशा में उठाए गए इस सशक्त कदम की सराहना की है।

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. आईआईटी भिलाई (IIT Bhilai) में स्मार्ट फोन (smart phone) को लेकर एक विशेष व्याख्यान अपने स्मार्ट फोन पर निर्भर हुए बिना उससे सर्वोत्तम लाभ कैसे प्राप्त करें विषय पर आयोजित किया गया। इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी भिलाई के हैप्पीनेस एंड वेलनेस सेंटर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में क्लिनिकल साइकोलॉजी के प्रोफेसर और शट क्लिनिक (भारत का पहला टेक डि-एडिक्शन क्लिनिक), निमहांस बेंगलुरु के समन्वयक प्रोफेसर मनोज कुमार शर्मा ने संबोधित किया। उन्होंने सत्र में स्मार्टफोन और आधुनिक जीवन के बीच जटिल संबंधों पर गहन चर्चा की। इसके सजग उपयोग के लिए रणनीतियां प्रस्तुत की।

व्याख्यान की शुरुआत स्मार्टफोन के इस्तेमाल की व्यापकता को संबोधित करते हुए की गई। जिसमें बताया गया कि कैसे ये डिवाइस सभी आयु समूहों के लिए अपरिहार्य हो गए हैं। प्रो. शर्मा ने फिर अत्यधिक स्मार्टफोन के इस्तेमाल के नुकसानों पर चर्चा की। जिससे नोमोफोबिया, फैंटम वाइब्रेशन सिंड्रोम, सोशल मीडिया थकान आदि समस्याएं पैदा होती हैं। मास्लो के आवश्यकताओं के पदानुक्रम का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि किस प्रकार टेक्नोलॉजी का उपयोग व्यक्तियों के मनोवैज्ञानिक कल्याण पर प्रभाव डालता है। संभावित रूप से व्यक्तिगत विकास और सामाजिक संबंधों में बाधा उत्पन्न करता है।

इससे स्मार्टफोन की लत से जुड़ी सह-रुग्णताओं, जैसे चिंता, अवसाद और ध्यान की कमी, पर चर्चा शुरू हुई। मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण से डॉ. शर्मा ने इंटरनेट की लत की अवधारणा का पता लगाया। जिसमें बताया गया कि कैसे विभिन्न समस्याग्रस्त विचार और भावनाएं स्मार्टफोन के उपयोग को बढ़ाती हैं। इसके बाद उन्होंने स्मार्टफोन के प्रभावी उपयोग के लिए व्यावहारिक रणनीतियां प्रस्तुत कीं। जिसमें अति प्रयोग के लिए ट्रिगर्स की पहचान करने के लिए व्यक्तिगत उपयोग पैटर्न का आकलन करना, वास्तविक दुनिया के कनेक्शन को बढ़ावा देने के लिए शारीरिक गतिविधियों में शामिल होना, मनोवैज्ञानिक गतिविधियों का अभ्यास करना, सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा देना, जैसे कि पारिवारिक डिजिटल उपवास और इंटरनेट उपयोग डायरी रखना, संज्ञानात्मक व्यवहार थेरेपी (सीबीटी) में विचार रिकॉर्ड के समान शामिल है।

लेक्चर का समापन एक विचारोत्तेजक चर्चा के साथ हुआ। जिसमें प्रमुख चुनौतियों पर चर्चा की गई। जैसे कि स्मार्टफोन का कितना उपयोग बहुत अधिक है? क्या हम सामाजिक अलगाव के उच्च स्तर का अनुभव कर रहे हैं? क्या हम वास्तविक दुनिया में सार्थक संबंध खो रहे हैं? प्रो. शर्मा ने स्मार्टफोन के स्वस्थ उपयोग को बढ़ावा देने के लिए रणनीतियों को अपनाने के महत्व पर जोर दिया। श्रोतााओं से डिजिटल सुविधा और वास्तविक मानवीय संपर्क के बीच संतुलन बनाने का आग्रह किया।

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग. दुर्ग में कन्या भोज के लिए रामनवमीं के दिन घर से निकली 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म उसके ही सगे चाचा ने किया था। रेप के बाद दरिंदे चाचा ने बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी। लाश को पड़ोस में खड़े कार में छिपा दिया। मोहन नगर थाना पुलिस ने रविवार को कन्याभोज के लिए निकली मासूम बच्ची के मर्डर केस में यह बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने सोमवार को आरोपी चाचा को हिरासत में लिया। जिसके बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
minor girl rape murder case durg

दादा और दादी से पूछताछ पर मिला क्लू

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को सुबह आरोपी चाचा ही बच्ची को उसकी मां के घर से कन्याभोज के बहाने दादी के घर लेकर आया था। सुबह ही उसने मासूम को छत पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और मासूम की गला दबाकर हत्या कर दी। जिसके बाद उसने बड़ी चालाकी से दोपहर में ही घर के पड़ासे में खड़े कार का दरवाजा खोलकर लाश को वहां छिपा दिया। जब देर शाम कार के ड्राइवर ने कार का दरवाजा खोला तो उसने लाश देखकर बच्ची के घर वालों को बुलाया। उसी वक्त आरोपी चाचा भी पहुंच गया उसने ड्राइवर को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। वह लगातार पुलिस को गुमराह करता रहा।

 

cg prime news

दुर्ग में कन्याभोज के लिए गई 6 साल की बच्ची की हत्या, कार की डिक्की में मिली लाश, अनहोनी की आशंका

पुलिस ने संदेही ड्राइवर सहित तीन अन्य को जब हिरासत में लिया तो उनसे उन्हें परिवार के लोगों के ही शामिल होने का क्लू मिला। जिसके बाद पुलिस ने बच्ची के दादा और दादी से सख्ती से पूछताछ की। जिसके बाद दादा ने राज उगल दिया। पुलिस ने आरोपी चाचा को हिरासत में लिया और कड़ाई से पूछने पर उसने अपना जुर्म कबूल लिया।

सोमवार को बच्ची के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप का खुलासा हुआ था। पोस्टमार्टम के बाद बच्ची के शव को गोद में लेकर मां के साथ परिजनों ने चक्काजाम कर दिया था। सुबह से ही बड़ी संख्या में आक्रोशित भीड़ पहले जिला अस्पताल के मरच्र्यूरी और मोहन नगर थाना पहुंचने लगी थी। आक्रोशित भीड़ ने आरोपी को फांसी देने की मांग की है।

डिप्टी सीएम बोले दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

दुर्ग में कार की डिक्की से मासूम बच्ची के शव मिलने और उसके साथ दुष्कर्म के बाद हत्या को लेकर डिप्टी सीएम अरूण साव ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को सख्त सजा दिलाएगी। ऐसी घटना बेहद पीड़ादायी है।

कार की डिक्की से मिली थी लाश

पूरा मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है। रविवार सुबह बच्ची अपने मां के घर से पांच सौ मीटर दूर बुआ दादी के घर कन्या भोजन के लिए निकली थी। जहां से दोपहर वह गायब हो गई। परिजनों ने काफी ढूंढने के बाद पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

जिसके बाद देर शाम 8.30 बजे बच्ची की लाश पड़ोस में रहने वाले युवक की कार की डिक्की से मिली। बच्ची की हत्या और दुष्कर्म की आशंका के चलते गुस्साई भीड़ ने संदेही युवक के घर में आधी रात आग लगा दिया और जमकर तोडफ़ोड़ की। स्थिति बिगड़ता देख मौके पर एसपी जितेंद्र शुक्ला और एएसपी सुखनंदन राठौर पहुंचे। बल की तैनात करते हुए किसी तरह आक्रोशित भीड़ को शांत कराया गया।

cg prime news

दुर्ग में कन्याभोज के लिए गई 6 साल की बच्ची की हत्या, कार की डिक्की में मिली लाश, अनहोनी की आशंका

कार की सीट के नीचे मिली लाश

दिनभर तलाश के बावजूद मासूम का पता नहीं चला। शाम को बच्ची की लाश घर के पास खड़ी एक युवक (28) की कार में मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची के शव को दुर्ग जिला अस्पताल भेजा, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक बच्ची की दादी के मुताबिक उन्होंने युवक को दिन में कार के आसपास घूमते देखा था। युवक की तीन-चार कार है। शाम को उसने ही जानकारी दी कि बच्ची कार में है। कार लॉक थी, उसने ही दरवाजा खोला।

बच्ची के शरीर पर चोट के गंभीर निशान

बच्ची के परिजनों ने बताया कि बच्ची के शरीर पर चोट के गंभीर निशान थे। उसके प्राइवेट पार्ट पर गंभीर चोट है। गर्दन, होंठ और चेहरे पर नाखून से नोचने के निशान थे। बच्ची की मां ने पुलिस से आरोपियों को फांसी देने की मांग की है।

CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग जिले के नंदिनी एयरबेस में सोमवार को भयंकर आग लग गई। ग्राम नंदिनी में स्थित नंदनी एयरबैस के अंदर सूखे पेड़ों में भीषण आग लगी थी। जो कि पूरे एयरबेस में फैल गई थी। तत्काल सूचना मिलते ही अग्निशमन कार्यालय दुर्ग से अग्निशमन के दमकल टीमों को मौके पर रवाना किया गया।

वहाँ पहुँचकर अग्निशमन कर्मियों ने एयरबेस में फैले आग को अलग- अलग स्थानों पर जाकर बड़े बहादुरी से कंट्रोल किया। आग को एयरबेस में स्थित कंट्रोल रूम और कार्यालय की तरफ बढ़ने से रोक लिया गया।जिससे जिले में बहुत बड़ी दुर्घटना होने से बच गया।

घटना का कारण फिलहाल जांच विषय है। जो पुलिस बल द्वारा जांचा जा रहा है। जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दल प्रभारी महेन्द्र चन्देल अग्निशमन कर्मचारी रमेश कुमार, भीषम, धर्मेन्द्र कुमार ने घटना स्थल पर समय पर पहुँच कर बड़ी घटना होने से संभाल लिया।

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग जिले में कन्या भोज के लिए घर से निकली 6 साल की बच्ची (Minor girl murder) की लाश कार की डिक्की में मिली है। उसकी रेप के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। पूरा मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है। रविवार सुबह बच्ची अपने मां के घर से पांच सौ मीटर दूर दादी के घर कन्या भोजन के लिए निकली थी। जहां से दोपहर वह गायब हो गई। परिजनों ने काफी ढूंढने के बाद पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

जिसके बाद देर शाम 8.30 बजे बच्ची की लाश पड़ोस में रहने वाले युवक की कार की डिक्की से मिली। बच्ची की हत्या और दुष्कर्म की आशंका के चलते गुस्साई भीड़ ने संदेही युवक के घर में आधी रात आग लगा दिया और जमकर तोडफ़ोड़ की। स्थिति बिगड़ता देख मौके पर एसपी जितेंद्र शुक्ला और एएसपी सुखनंदन राठौर पहुंचे। बल की तैनात करते हुए किसी तरह आक्रोशित भीड़ को शांत कराया गया।

cg prime news

दुर्ग में कन्याभोज के लिए गई 6 साल की बच्ची की हत्या, कार की डिक्की में मिली लाश, अनहोनी की आशंका

कार की सीट के नीचे मिली लाश

दिनभर तलाश के बावजूद मासूम का पता नहीं चला। शाम को बच्ची की लाश घर के पास खड़ी एक युवक (28) की कार में मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची के शव को दुर्ग जिला अस्पताल भेजा, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने शुरुआती जांच में बच्ची की मौत इलेक्ट्रिक शॉक लगने से होना बताया है। मृतक बच्ची की दादी के मुताबिक उन्होंने युवक को दिन में कार के आसपास घूमते देखा था। युवक की तीन-चार कार है। शाम को उसने ही जानकारी दी कि बच्ची कार में है। कार लॉक थी, उसने ही दरवाजा खोला।

बच्ची के शरीर पर चोट के गंभीर निशान

बच्ची के परिजनों ने बताया की बच्ची के शरीर पर चोट के गंभीर निशान है। उसके प्राइवेट पार्ट पर गंभीर चोट है। गर्दन, होंठ और चेहरे पर नाखून से नोचने के निशान है। बच्ची के शरीर पर जगह-जगह सिगरेट के दागने के भी निशान है। बच्ची की मां ने पुलिस से आरोपियों को फांसी देने की मांग की है।

मरच्युरी के बाहर लोगों की भीड़

सोमवार सुबह बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए दुर्ग जिला अस्पताल के मरच्यूरी में लाया गया है। जिसके बाद बड़ी संख्या में बच्ची के परिजनों और मोहल्ले के लोगों की भीड़ जमा हो गई। आक्रोशित लोग सिर्फ और सिर्फ फांसी की सजा की मांग कर रहे हैं। वहीं पुलिस की लचर कार्रवाई पर भी नाराजगी जाहिर की है।

कोरबा। जिले से गुरु-शिष्य के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां ट्यूशन पढ़ने आई आठवीं की छात्रा के साथ स्कूल के हेड मास्टर ने रेप की कोशिश की। इस हरकरत से गुस्साए परिजनों ने हेड मास्टर की चप्पल और घूंसे से पिटाई कर दी। यह पूरा मामला पसान थाना इलाके का है।

जानकारी के मुताबिक, संजय कुमार लंबे समय से सिर्री माध्यमिक शाला में पदस्थ है और बच्चों को पढ़ाने का काम करता रहा है। वह गांव में किराए के मकान में अकेले रहता है। शुक्रवार को स्कूल खत्म होने के बाद रोज की तरह कक्षा आठवीं की दो छात्राएं आरोपी के घर ट्यूशन पढ़ने गई थी। इसी दौरान उसकी नियत बिगड़ गई और छात्रा से रेप करने की कोशिश की।

कमरे में अकेले पाकर रेप की कोशिश

आरोपी संजय ने एक छात्रा को झूठ बोलकर वापस भेज दिया कि “तुम्हारे पिता बुला रहे हैं।” जब दूसरी छात्रा अकेली रह गई, तो उसने उसके साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दीं। शिक्षक ने पहले अपने कपड़े उतारे फिर उसके कपड़े उतारकर दुष्कर्म की कोशिश करने लगा।

मासूम बच्ची ने विरोध किया और चिल्लाने लगी। डर के मारे वह घर से भागकर गांव के पूजा पंडाल में जा पहुंची। 13 साल की छात्रा रोते हुए उसने अपनी आपबीती परिजनों और ग्रामीणों को बताई। घटना की जानकारी मिलते ही गुस्साए ग्रामीणों ने शिक्षक को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।

परिजनों और गांव वालों ने चप्पल से की पिटाई

इसी बीच घटना की जानकारी छात्रा के घरवालों को मिली। वो भी तुरंत मौके पर पहुंचे। गुस्साए परिजन और गांव वाले शिक्षक के घर पहुंचे और उसकी चप्पल और घूंसे से पिटाई कर दी। इसके बाद लोगों ने पिटाई के बाद आरोपी टीचर को मौके पर पहुंची पसान थाना पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि संजय शादीशुदा है और उसकी पत्नी भी बिलासपुर जिले में शिक्षिका है। उनके बच्चे भी पत्नी के साथ रहते हैं। पीड़ित छात्रा के परिवार ने पुलिस से न्याय की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि “ऐसे शिक्षक समाज के लिए कलंक हैं।

रायपुर। केंद्रीय मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर कांग्रेस आक्रामक हो गई है। इसी बीच पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने सरकार की तुलना प्रभु श्रीराम से की है। उन्होंने नक्सलियों के खात्मे और नक्सलियों के खिलाफ सरकार की नीति को लेकर कहा कि प्रभु श्रीराम ने रावण के साथ जो किया वैसा ही अब सरकार नक्सलियों के साथ कर रही है।

टीएस सिंहदेव ने तारीफ करते हुए कहा कि श्रीराम ने रावण का वध करने से पहले शांति संदेश भेजा। राम ने शांति का रास्ता अपनाने व मुख्य धारा से जुड़ने का आग्रह किया था, लेकिन रावण नहीं माना। शांति प्रस्ताव भेजने के बाद भी जब बात नही बनी तो श्रीराम ने रावण के वध के लिए शस्त्र उठाया और उसका वध कर दिया। ठीक ऐसा ही अब नक्सलियों के साथ हो रहा है।

हथियार का जवाब हथियार से

नक्सलियों के खिलाफ मोर्चा खोलने से पहले सरकार ने उन्हें शांति का रास्ता अपनाने कहा। इसके साथ ही मुख्यधारा से जोड़ने का भी प्रयास किया, लेकिन नक्सली नही माने। ऐसे में अब नक्सलियों को हथियार का जवाब हथियार से देना पड़ रहा है। जिसके चलते हमारे जवानों ने अब तक कई नक्सलियों को मार गिराया।

नक्सलियों को भाई बताकर शहीद जवानों का अपमान

एक ओर सरकार की तुलना प्रभु श्रीराम से हो रही है तो वहीं कांग्रेस के कई दिग्गज अमित शाह के बयान को लेकर निशाना साध रहे है। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सलियों को भाई और अपना बताकर नक्सलियों से लोहा ले रहे हमारे जवानों के हौसला को तोड़ने काम किया है। उन्होंने नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए हमारे जवानों एवं नक्सली हमले में मारे गए हमारे निर्दोष नागरिकों, झीरम घाटी कांड में शहीद कांग्रेस के नेताओं का अपमान किया है।

नक्सलवाद पर राजनीति करने का आरोप

कांग्रेस ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर पर नक्सलवाद के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस का आरोप है कि नक्सलवाद के मामले में देश के गृहमंत्री अमित शाह ने राजनीतिक विद्वेष के कारण गलतबयानी की है। कांग्रेस नेता शुक्ला ने कहा कि शुक्ला ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री को गलतबयानी शोभा नहीं देती।