Home » Archives for April 2025 » Page 15
Monthly Archives

April 2025

cg prime news

CG Prime News@कवर्धा. छत्तीसगढ़ के कवर्धा कलेक्टर कार्यालय को आरडीएक्स (RDX) से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। बुधवार को एक मेल के जरिए कलेक्ट्रेट परिसर को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी दी गई। जिसके बाद कवर्धा कलेक्टर ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और एसपी को दी। बतां दें कि धमकी भरा यह मेल कलेक्टर के ऑफिशियल मेल आईडी पर कश्मीर आया है, जिसमें दोपहर ढाई बजे तक समय दिया गया था। Threat of bombing Kawardha Collector’s Office

cg prime news

छत्तीसगढ़ में कलेक्टर कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी, मेल मिलते ही मचा हड़कंप

मेल पर कवर्धा कलेक्ट्रेट परिसर में आईईडी लगी होने का जिक्र भी था। जिसके बाद कलेक्ट्रेट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस की बम निरोधक दस्ते की टीम पूरे कलेक्ट्रेट परिसर की छानबीन में जुटी रही। वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने कहा कि इस धमकी भरे मेल की जांच चल रही है।

यह लिखा धमकी भरे मेल में

धमकी में कहा गया है कि यह हमला तमिलनाडु से ध्यान हटाकर छत्तीसगढ़ की ओर मोडऩे की एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा है। मेल के अनुसार, यह साजिश अंतरराष्ट्रीय संगठन कार्टेल और तमिलनाडु के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों ने रची है। जिसमें आरएक्स-एस गैलीलियो रिमोट कंट्रोल सिस्टम के जरिए विस्फोट को अंजाम देने की बात कही गई है।

cg prime news

छत्तीसगढ़ में कलेक्टर कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी, मेल मिलते ही मचा हड़कंप

गंभीरता से लया धमकी को

स्थानीय प्रशासन ने इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है। कलेक्टर कार्यालय और आसपास के इलाकों को खाली करा लिया गया है। बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया। साथ ही, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। जांच में कुछ भी नहीं मिला फिर भी एहतात की दृष्टि से पुलिस की टीम कलेक्टर कार्यालय में तैनात रही।

परिसर के चप्पे-चप्पे की जांच

सूचना मिलने के बाद डॉग स्क्वायड और बीडीएस की टीम ने परिसर के चप्पे-चप्पे की जांच की। यह जांच घंटों तक चली। जांच में जब कुछ नहीं मिला तब टीम ने राहत की सांस ली। इस मामले में कबीरधाम कलेक्टर गोपाल वर्मा ने कहा कि, सूचना पुलिस को दी गई है। जिसकी जांच की जा रही है। वहीं, एसपी धर्मेंद्र छवाई ने बताया कि मेल के माध्यम से धमकी मिलने की सूचना मिली है। मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम के साथ पुलिस अधिकारियों को जांच के लिए भेजा गया है।

 

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. छत्तीसगढ़ में बिना किसी पेनल्टी के प्रॉपर्टी टैक्स ( property tax) जमा करने की तारीख 30 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। बिना किसी सर चार्ज के आम लोग अपने-अपने निगमों में संपत्ति कर जमा कर पाएंगे। नगरी प्रशासन एवं विकास विभाग के अवर सचिव आनंद कुमार पटेल ने टैक्स में छूट का आदेश जारी किया था।

सभी कलेक्टर और कमिश्नर को आदेश जारी

नगरी प्रशासन एवं विकास विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर, नगर निगम आयुक्त और नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देशित किया है। निकाय के कर्मचारी घर-घर जाकर संपत्ति कर ले और नागरिकों ऑनलाइन टैक्स जमा करने के लिए प्रेरित करें।

राजस्व वसूली कार्य प्रभावित रहा

आदेश में कहा है कि, 2024- 25 में लोकसभा चुनाव के दौरान परिसीमन और मतदाता सूची के कार्य में नगर निगम और नगर पालिका के कर्मचारियों को ड्यूटी लगाई गई थी। जिस कारण निकायों में राजस्व वसूली के कार्य प्रभावित रहे। इसलिए विशेष छूट के तहत टैक्स जमा करने की तारीख बढ़ाई गई है।

नहीं देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज

जिन लोगों ने 31 मार्च 2024 टैक्स जमा नहीं किया है। वे अगले 15 दिनों में अपना टैक्स जमा कर सकते हैं। करदाताओं के पास बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के टैक्स जमा करने का यह आखिरी मौका होगा। इसके बाद 1 मई 2025 से नियमानुसार सरचार्ज के साथ वसूली होगी।

3 गोल्ड मेडल जीतकर किया दुर्ग पुलिस का नाम

दुर्ग। दुर्ग पुलिस में पदस्थ प्रशिक्षु डीएसपी आकर्षि कश्यप (DSP Aakarshi Kashyap) ने ऑल इंडिया पुलिस बैडमिंटन क्लस्टर 2024-25 में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण पदक अपने नाम किए हैं। यह प्रतियोगिता 11 अप्रैल से 15 अप्रैल 2025 तक राजीव गांधी रीजनल इंडोर स्टेडियम, कोच्चि (केरल) में आयोजित की गई थी। इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देशभर की पुलिस इकाइयों एवं अर्धसैनिक बलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। (DSP Aakarshi Kashyap hoisted the flag in the All India Police Badminton Cluster, brought glory to Durg by winning 3 gold medals)

प्रशिक्षु डीएसपी आकर्षि कश्यप ने अपने उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए राजपत्रित संवर्ग महिला एकल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता। इसके साथ ही उन्होंने महिला युगल प्रतियोगिता में अपनी साथी खिलाड़ी भावना गुप्ता (भापुसे) के साथ मिलकर विरोधी टीम को 21-5, 21-8 के सीधे सेटों में पराजित कर दूसरा गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

विरोधी टीम को हराकर तीसरा स्वर्ण पदक हासिल किया

राजपत्रित संवर्ग मिश्रित युगल वर्ग में भी आकर्षि कश्यप ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने जोड़ीदार सूरज सिंह परिहार (भापुसे) के साथ बेहतरीन तालमेल दिखाते हुए विरोधी टीम को 21-11, 21-8 से हराकर तीसरा स्वर्ण पदक हासिल किया। इस उपलब्धि के साथ उन्होंने छत्तीसगढ़ पुलिस और विशेष रूप से दुर्ग जिले का गौरव बढ़ाया है।

IG और SP ने दी जीत की बधाई

इस सफलता पर दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग (भापुसे) एवं पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला (भापुसे) ने डीएसपी आकर्षि कश्यप को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इस उपलब्धि से प्रदेश की पुलिस बल में खेल के प्रति रुचि और प्रेरणा बढ़ेगी।

डीएसपी आकर्षि कश्यप की यह उपलब्धि युवा अधिकारियों के लिए प्रेरणास्रोत बन गई है।

CG PRIME NEWS

CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस में गिरफ्तार रिटायर्ड आईएएस (IAS) अनिल टुटेजा को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने शर्तों के साथ अनिल टुटेजा को जमानत दी है। हालांकि पासपोर्ट जमा कराने समेत कुछ शर्तें भी रखी गई हैं। Chhattisgarh liquor scam case

जमानत के बाद भी रहेेंगे जेल में

मंगलवार को जमानत आवेदन पर सुनवाई जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस उज्जल भुइयां की बैंच में हुई। हालांकि, अनिल टुटेजा को ईडी (ED) के केस में राहत मिली है लेकिन शराब घोटाले मामले में ईओडब्ल्यू (EOW) जांच कर रही है। इस केस में वो जेल में बंद हैं, ऐसे में वे जमानत के बाद भी जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे।

जमानत की शर्तें और प्रक्रिया

सुप्रीम कोर्ट ने ईडी (ED) को आदेश दिया कि टुटेजा को जमानत की प्रक्रिया के लिए संबंधित कोर्ट में पेश किया जाए। कोर्ट ने यह भी कहा कि विशेष न्यायाधीश की अदालत अभी खाली है। इसके अलावा शर्तों में, पासपोर्ट सरेंडर करना और अदालत में सुनवाई के दौरान पूरा सहयोग करना शामिल है।

सुप्रीम कोर्ट ने बताई वजह

सुप्रीम कोर्ट को बताया गया कि, छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने 2 अप्रैल 2025 को विशेष अदालत के उस आदेश को रद्द कर दिया था जिसमें टुटेजा के खिलाफ आरोप तय किए गए थे। हाई कोर्ट ने कहा था कि आरोप तय करने से पहले सरकार से अनुमति (सीआरपीसी की धारा 197 के तहत) नहीं ली गई थी। धारा 197 के अनुसार, यदि कोई सरकारी अफसर अपने कार्य के दौरान किसी अपराध का आरोपी है, तो कोर्ट में मुकदमा चलाने के लिए पहले सरकार से मंजूरी लेना जरूरी होता है।

छत्तीसगढ़ का शराब घोटाला

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में ED जांच कर रही है। ED ने ACB में FIR दर्ज कराई है। दर्ज FIR में 2 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के घोटाले की बात कही गई है। ED ने अपनी जांच में पाया कि तत्कालीन भूपेश सरकार के कार्यकाल में IAS अफसर अनिल टुटेजा, आबकारी विभाग के एमडी AP त्रिपाठी और कारोबारी अनवर ढेबर के सिंडिकेट के जरिए घोटाले को अंजाम दिया गया था।

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग में कन्या भोज के लिए गई 6 साल की बच्ची की रेप (Rape) के बाद हत्या (Murder) मामले में डीएनए की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा हुआ है। डीएनए का सैंपल मृत बच्ची के सगे चाचा आरोपी से मैच हो गया है। साथ ही इस बात की भी पुष्टि हो गई है कि हैवानियत चाचा ने ही किया था। आपको बता दें कि पीडि़त परिवार लगातार पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए चाचा को निर्दोष बता रहा था। डीएनए की रिपोर्ट से यह स्पष्ट हो गया कि बच्ची के साथ दरिंदगी उसके सगे चाचा ने ही की थी। durg minor girl rape murder case

परिवार बोला फांसी दो

डीएनए रिपोर्ट आने के बाद मंगलवार को पुलिस की टीम पीडि़त परिवार के घर पहुंची। उन्होंने आरोपी से जुड़े हुए सारे सबूत परिवार को दिखाया। इसके साथ ही परिवार भी भारी मन से मान गया कि आरोपी उनके ही घर का बेटा है। भाई की इस शर्मनाक करतूत पर आरोपी की बहन ने फांसी की सजा की मांग की है। वहीं परिजनों का कहना है कि पहले भी हम फांसी की मांग कर रहे थे और अब भी हम फांसी ही चाहते हैं।

रेप के दौरान बच्ची को आया था कार्डियक अरेस्ट

एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि रेप के दौरान बच्ची को दर्द हुआ। जिससे उसे कार्डियक अरेस्ट आया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक इसी से बच्ची की जान गई है। आरोपी चाचा ने चिल्लाते वक्त बच्ची का मुंह भी दबाया था। दुर्ग सीएसपी चिराग जैन ने बताया कि, उनके पास बच्ची के चाचा को आरोपी बनाने के लिए पोस्टमॉर्टम की एग्जामिनेशन रिपोर्ट थी। आरोपी ने खुद कबूल किया था। इसके साथ जो फैक्ट्स निकलकर आए थे, उस आधार पर भी यह पता चल रहा था कि चाचा ही आरोपी है, लेकिन अब डीएनए रिपोर्ट से सब कुछ क्लियर हो गया है।

चाचा का सैंपल किया मैच

एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि जांच के दौरान बच्ची के शरीर से मिली कई चीजों को सैंपल के तौर पर लिया गया था। इसके बाद ही चाचा समेत 3 और संदेहियों के डीएनए टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया था। जब सभी सैंपल्स की जांच की गई तो सिर्फ चाचा का ही डीएनए मैच हुआ। पुलिस इन्हीं फैक्ट्स को कोर्ट में पेश करेगी।

कार में डाला लाश

दुर्ग एएसपी सिटी सुखनंदन राठौर ने बताया कि, मोहल्ले के कई लोगों को यह पता था कि, जो कार वहां खड़ी रहती है, उसके एक दरवाजे का लॉक खराब है। यह बात चाचा भी जानता था। जब उसने बच्ची से रेप किया और बच्ची की जान गई तो शव को कार में छिपा दिया, ताकि शक कार के मालिक पर जाए।

यह है पूरी वारदात

रामनवमीं के दिन मोहन नगर थाने में 6 साल की बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी। बताया गया कि, रविवार सुबह 9 बजे अपनी दादी के घर कन्या भोज के लिए गई थी। इसके बाद से वह घर नहीं लौटी। पुलिस भी तलाश में जुटी लेकिन बच्ची का कोई पता नहीं चला।

इस बीच, शाम 7.30 बजे सूचना मिली की बच्ची की लाश एक कार में मिली। ये कार दादी के घर के बाहर ही खड़ी थी। परिजन मौके पर पहुंचे और लाश को डिक्की से बाहर निकाला। इस दौरान बच्ची खून से लहूलुहान मिली। बच्ची बहुत बुरी हालत में कार के अंदर सीट के नीचे पड़ी थी। परिजन बच्ची को लेकर दुर्ग जिला अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। बच्ची पर सेक्सुअल असॉल्ट, प्राइवेट पार्ट पर चोट जैसी गंभीर बातें सामने आई थी।

cg prime news

CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ में मंगलवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnu dev sai) के सचिव मुकेश बंसल को सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव पद से हटा दिया है। उनकी जगह आईएएस (IAS) अफसर रजत कुमार को सीएम के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। बतां दें कि बंसल भी सीएम के सचिव के अतिरिक्त प्रभार में थे। जिन्हें आज जारी हुए आदेश में पद से मुक्त कर दिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी करते हुए 6 जिलों के डिप्टी-अपर और जॉइंट कलेक्टर्स का भी ट्रांसफर किया है।

इन 6 जिलों के डिप्टी-अपर और ज्वाइंट कलेक्टर्स का भी ट्रांसफर

राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी विनायक शर्मा को मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर का अपर कलेक्टर बनाया गया है। ममता यादव को बिलासपुर संयुक्त कलेक्टर, माधुरी सोम ठाकुर को कोरबा संयुक्त कलेक्टर, स्निग्धा तिवारी को जांजगीर चांपा संयुक्त कलेक्टर, अशोक कुमार मार्बल सारंगढ़ बिलाईगढ़ डिप्टी कलेक्टर और गीता रायस्त को बस्तर संभागीय आयुक्त दफ्तर में उपायुक्त बनाया गया है।

अतिरिक्त जिम्मेदारी वहन करेंगे अधिकारी

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट है कि मुकेश बंसल के पास वित्त विभाग के सचिव, सामान्य वाणिज्य कर आबकारी विभाग के सचिव और मुख्यमंत्री के सचिव की जिम्मेदारी पहले की तरह रहेगी। वहीं रजत कुमार के पास वाणिज्य एवं उद्योग और सार्वजनिक उपक्रम विभाग के सचिव और वाणिज्य एवं उद्योग रेल परियोजना विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार है। अब अतिरिक्त जिम्मेदारी भी मिली है।

 

CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग जिले के उतई थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले तांदुला नहर में दो युवक बह गए हैं। पिछले 12 घंटे से दोनों युवको की तलाश जारी है। लेकिन अभी तक दोनों युवकों का कुछ पता नहीं चला है। पूरा घटनाक्रम सेलूद से लगे तांदुला बड़े नहर की है।

पैर धोने उतरे थे युवक

SDOP अनूप लकड़ा ने बताया कि रविवार शाम लगभग 4:00 बजे दो युवक कार से आए थे। दोनों हाथ पैर धोने के लिए नहर में उतरे। इसी दौरान एक युवक का पैर फिसल गया और वह नहर में नीचे गिर गया। जिसे बचाने के लिए दूसरा युवक भी उतरा लेकिन दोनों नहर के तेज बहाव में बह गए। नहर में फिलहाल 15 फीट पानी है। पानी का बहाव बहुत तेज होने के कारण अभी तक दोनों युवकों का शव बरामद नहीं किया गया है।

मंत्रालय ने पदस्थ थे दोनों युवक

मिली जानकारी के अनुसार डूबने वाले युवक की पहचान प्रहलाद यादव धनोरा निवासी और बोरसी निवासी नरेंद्र ध्रुव के रूप में की गई है। दोनों युवक रायपुर मंत्रालय में पदस्थ थे। फिलहाल दोनों युवकों के परिजन घटनास्थल पहुंच गए हैं और वह लगातार रेस्क्यू अभियान में तेजी लाने की बात कर रहे हैं।

बोट लेकर उतरी SDRF

SDRF की टीम सुबह से ही नहर में बोट लेकर उतरी है। लगभग 5 किलोमीटर के एरिया में जाली लगाकर दोनों युवकों की तलाश की जा रही है। SDRF का कहना है कि नहर में पानी का बहाव बहुत तेज है। जिसके चलते नेट में ही दोनों युवकों के फंसने की संभावना है। फिलहाल रेस्क्यू अभियान जारी है।

ल की सतर्कता से टली बड़ी अनहोनी

दमकल की सतर्कता से टली बड़ी अनहोनी

दुर्ग। भिलाई के पॉश इलाके सेक्टर-9 में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब सड़क 14 स्थित बीएसपी अधिकारी के मकान- 6 के बाहर खड़ी ज़ाइलो कार में अचानक भीषण (car burnt to ashes) आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि कुछ ही मिनटों में कार जलती हुई आग के गोले में तब्दील हो गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल पुलिस और फायर विभाग मिलकर इस घटना की तह तक जाने में जुटे हैं। (Sector-9 shaken by a massive fire, car burnt to ashes)

स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल दुर्ग अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा को सूचना दी। सूचना मिलते ही अग्निशमन की टीम अलर्ट मोड में आ गई और तत्काल दमकल वाहन मौके के लिए रवाना किया गया। मौके पर पहुँची दमकल टीम ने बड़ी मुस्तैदी और बहादुरी के साथ आग पर बुझाया। तेज़ हवा और पार्किंग के नज़दीक मकान होने के बावजूद फायर टीम ने आग को घर तक पहुँचने से पहले ही नियंत्रित कर लिया, जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

आग लगने की वजह अज्ञात

आग लगने का कारण फिलहाल रहस्य बना हुआ है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, लेकिन भिलाई नगर थाना पुलिस बल द्वारा मामले की जांच जारी है। घटना के दौरान जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन में दमकल प्रभारी भगवती बनजारे और प्रवीण बारा के नेतृत्व में कर्मचारी उमाशंकर, कुलेश्वर, योगेश्वर और राम सिंह ने मिलकर एक बेहतरीन टीमवर्क का परिचय दिया। स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग की सराहना करते हुए कहा कि यदि टीम समय पर नहीं पहुंचती, तो बड़ा हादसा हो सकता था।

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. भिलाई और रिसाली निगम क्षेत्र में 1 लाख से ज्यादा घरों में दो दिनों तक पानी सप्लाई बाधित रहेगा। मिली जानकारी के अनुसार 16 और 17 अप्रैल को दोनों निगम क्षेत्रों में पानी की सप्लाई बंद रहेगी। दुर्ग गंज मंडी गंजपारा के सामने बड़ा लीकेज हो गया है। इससे पानी का रिसाव काफी अधिक मात्रा में हो रहा है। निगम ने इसकी मरम्मत के लिए दो दिन का शटडाउन लिया है।

दो दिनों तक चलेगा मेंटेनेंस

इससे निगम के इंजीनियर 16 और 17 अप्रैल को इस पाइपलाइन का मेंटेनेंस करेंगे। इस दौरान शिवनाथ इंटकवेल को पूरी तरह से बंद रखा जाएगा। मरम्मत कार्य हो जाने के बाद 18 अप्रैल को फिर से लोगों के घरों में पानी की सप्लाई पहले की तरह होने लगेगी।

लिया शटडाउन

मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम भिलाई के शिवनाथ इंटेकवेल में रा-वाटर प्राप्त किया जाता है। इसी शिवनाथ इंटेकवेल से भिलाई के साथ-साथ रिसाली नगर निगम को पानी की सप्लाई की जाती है। शिवनाथ नदी से पानी लाने के लिए जलशोधन संयंत्र में 1000 एमएम डाया का पाइप बिछा हुआ है। इस पाइपलाइन में गंज मंडी गंजपारा के सामने लीकेज हो गया है। इससे पानी का रिसाव काफी अधिक मात्रा में हो रहा है। निगम ने इसकी मरम्मत के लिए दो दिन का शटडाउन लिया है।

पानी स्टोर करने की अपील

भिलाई और रिसाली नगर निगम क्षेत्र में एक लाख से ज्यादा ऐसे घर हैं, जहां नल कनेक्शन हैं। ऐसे में लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
निगन प्रशासन ने लोगों से पानी स्टोर करके रखने की अपील की है। इसके बाद भी जिन क्षेत्रों में पानी की अधिक किल्लत दिखेगी वहां पर वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में टैंकर का इंतजाम किया गया है। निगम ने लोगों से इस दौरा धैर्य रखकर पानी का कम से कम उपयोग करने की बात कही है।

CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग जिले में क्रिप्टो ट्रेडिंग (crypto trading) के नाम पर एक बुजुर्ग से 29.71 लाख की ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। पुलगांव थाना अंतर्गत अंजोरा चौकी क्षेत्र के एक 60 वर्षीय बुजुर्ग मनोरंजन प्रसाद सिंह ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। बुजुर्ग ने बताया कि फर्जी ऑनलाइन क्रिप्टो ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से उनसे 29.71 लाख रुपए की ठगी की गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर धारा 318 व 3(5) बीएनएस के तहत अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

छोटी रकम देकर भरोसा जीता

शिकायत के अनुसार पीडि़त को व्हाट्सऐप और टेलीग्राम के माध्यम से आसान ऑनलाइन कार्य का झांसा देकर क्रिप्टो ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म selxibx.cc से जोड़ा गया। शुरूआती चरण में छोटी रकम देकर विश्वास दिलाया गया और फिर धीरे-धीरे लाखों की राशि विभिन्न बैंक खातों और यूपीआई के माध्यम से जमा करवाई गई। आरोपी खुद को आयशा इजाबेल, अदिति सिंह, निशा अली और विकास कुमार के नाम से परिचित कराते रहे।

साइबर सेल को किया अलर्ट

आरोपियों ने कथित टास्क के नाम पर बार-बार बड़ी रकम जमा करवाकर पीडि़त के खाते में क्रेडिट स्कोर दिखाकर उसे भ्रमित किया। अंतिम कार्य के नाम पर 9.90 लाख रुपए की मांग कर कुल 29.71 लाख की ठगी की गई। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 0/25 के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल को भी अलर्ट कर दिया गया है। पुलिस आम नागरिकों से अपील कर रही है कि किसी भी ऑनलाइन निवेश या कार्य के प्रस्ताव को जांचे-परखे बिना न मानें।

cg prime news

CG Prime News@कोरबा. कोरबा जिले में एक तेज रफ्तार पिकअप नहर में पलटकर गिर गई। पिकअप में सवार तीन महिलाएं और दो बच्चे नहर के तेज बहाव में बह गए। वहीं छह लोगों ने किसी तरह तैरकर अपनी जान बचाई। मिली जानकारी के अनुसार घटना रविवार को उरगा थाना क्षेत्र के बमड़वारानी जर्वे के पास का है। पिकअप में कुल 12 लोग सवार थे। सभी छठी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।

एसपी पहुंचे मौके पर

हादसे की सूचना मिलते ही कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी सहित पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। साथ ही नगर सेवा के गोताखोरों के साथ पुलिस की भी टीम रेस्क्यू में जुटी है। बड़ी संख्या में ग्रामीण नहर के पास मौजूद हैं। वहीं सिंचाई विभाग को नहर में पानी कम करने की सूचना दी गई है।

cg prime news

छत्तीसगढ़ में तेज रफ्तार पिकअप पलटकर नहर में गिरी, 2 बच्चे, 3 महिलाएं तेज बहाव में बहे, तलाश में जुटी पुलिस

गाड़ी छोड़कर ड्राइवर भागा

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक करीब 12 लोग पिकअप पर सवार होकर सक्ती जिले से कोरबा जा रहे थे। इसी दौरान पिकअप सवार हादसे का शिकार हो गए। पिकअप चालक गाड़ी को छोड़कर मौके से भाग निकला है। सभी लोग सक्ती जिले के रेडा गांव से निकले थे। वे कोरबा जिले के मुकंदपुर छठी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।

कोरबा-सक्ती जिले के बॉर्डर पर हादसा

पानी में डूबे 5 लोगों की तलाश जारी है। दरअसल, ये हादसा कोरबा और सक्ती जिले के बॉर्डर पर हुआ है। ऐसे में गोताखोरों की एक टीम सक्ती जिले के ग्राम नगरदा भी रवाना हुई, वहां भी नहर में डूबे लोगों की तलाश की जा रही है। वहीं नहर से पिकअप वाहन को निकाल लिया गया है।

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. भिलाई नगर निगम (Bhilai nagar ) ने रविवार को अतिक्रमण (Encroachment) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक साथ 60 घरों पर बुलडोजर चला दिया। ये कार्रवाई गौतम नगर खुर्सीपार वार्ड 42 में मेन सीवरेज लाइन के ऊपर बनाए गए अतिक्रमण के खिलाफ किया गया। रविवार सुबह जब निगम की टीम अवैध निर्माण ढहाने जेसीबी और दल-बल के साथ पहुंची तो क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

cg prime news

भिलाई निगम ने 60 घरों पर चलाया बुलडोजर, अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई, MLA बोले गुंडागर्दी नहीं चलेगी

विधायक बोले गुंडागर्दी नहीं चलेगी

निगम के अधिकारियों ने पहले ही गौतम नगर में बुलडोजर चलाने की प्लानिंग कर ली थी। पूरी टीम सुबह 8 बजे गौतम नगर पहुंच गई थी। मकान तोडऩे के दौरान लोग सड़क पर उतरे, लेकिन पुलिस ने विरोध करने नहीं दिया। बुलडोजर एक्शन पर भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने निगम के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई है। उन्होंने कहा कि लोगों को मोहलत नहीं दी गई। बिना शिफ्टिंग के एक घर नहीं तोडऩे देंगे। यहां किसी की गुंडागर्दी नहीं चलेगी।

cg prime news

भिलाई निगम ने 60 घरों पर चलाया बुलडोजर, अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई, MLA बोले गुंडागर्दी नहीं चलेगी

सीवरेज लाइन के 5 फीट एरिया को तोड़ेगा निगम

जानकारी के मुताबिक निगम की टीम मेन सीवरेज लाइन को क्लियर करने के लिए इसके दोनों तरफ 5-5 फीट एरिया में हुए अतिक्रमण को तोड़ेगा। इसके बाद इस नाले और सीवरेज लाइन को बनाया जाएगा। पार्षद विनोद सिंह ने बताया कि मेन सीवरेज लाइन एक बार बन गई तो खुर्सीपार की सीवरेज की समस्या आने वाले 50 सालों के लिए खत्म हो जाएगी।

निगम ने दिया था नोटिस

खुर्सीपार वार्ड 42 के पार्षद विनोद सिंह ने बताया कि वहां नाले और मेन सीवरेज लाइन के ऊपर 250 से ज्यादा घर अतिक्रमण करके बना लिए गए हैं। निगम ने उन लोगों को 10 से ज्यादा बार नोटिस दिया है। इसके बाद भी लोग अतिक्रमण खाली नहीं कर रहे थे। इसके बाद कार्रवाई की गई है।

खुर्सीपार में टूटेंगे 200 से ज्यादा घर

निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाने का काम खुर्सीपार जोन 1 से शुरू किया है। यहां करीब 60-70 घर टूटेंगे। इसके बाद जोन 2 में करीब 80 घर और जोन तीन में 70-80 घर मिलाकर कुल 200 से ज्यादा बेजा कब्जा मकानों को तोड़ा जाएगा। ये सभी मकान मेन सीवरेज लाइन के ऊपर बने हुए हैं।

बिना नोटिस दिए मकान तोड़ दिए- देवेंद्र यादव

विधायक देवेंद्र यादव ने निगम के एक्शन पर कहा कि बिना नोटिस दिए मकान तोड़ दिए। बच्चों के साथ परिवार सो रहे थे। बुलडोजर लगाकर तोड़ा। सामान निकालने का भी मौका नहीं दिया। यहां गुंडागर्दी नहीं चलेगी। बिना मकान अलॉट किए कैसे मकान तोड़ दिए।

देवेंद्र यादव ने कहा कि कलेक्टर से मेरी बात हुई है। उन्होंने 4-5 मकान तोडऩे की बात कही है, लेकिन आप लोगों ने पूरे मकान तोड़ दिए। जब तक लोगों की शिफ्टिंग नहीं हो जाती, तब तक किसी का मकान नहीं टूटेगा। एक लाइन में बता दिया। गुंडागर्दी नहीं चलने देंगे।