Home » Archives for April 2025 » Page 14
Monthly Archives

April 2025

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2.0 को लेकर उदय प्रसाद उदय शासकीय पॉलीटेक्निक दुर्ग में आयोजित हुई आवश्यक बैठक

दुर्ग|प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2.0 (PM Internship Scheme) के क्रियान्वयन को लेकर आज उदय प्रसाद उदय शासकीय पॉलीटेक्निक, दुर्ग में एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता डॉ. अमिताभ दुबे, अतिरिक्त संचालक, तकनीकी शिक्षा संचालनालय, नवा रायपुर ने की, जबकि योजना के नोडल अधिकारी एवं संस्था के प्राचार्य श्री प्रकाश कुमार पाण्डेय विशेष रूप से उपस्थित रहे।

CG Prime News

(PM Internship Scheme: ₹5000 will be given every month in apprenticeship)

इस महत्वपूर्ण बैठक में आरके कुर्रे, उप संचालक, जिला रोजगार कार्यालय दुर्ग, टीएस सतपुते, संयुक्त संचालक आईटीआई भिलाई, छ.ग. स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग, स्कूल शिक्षा विभाग सहित शासकीय व निजी इंजीनियरिंग, पॉलीटेक्निक एवं आई.टी.आई. संस्थानों के कुल 32 प्रतिनिधियों ने सहभागिता की।

अधिक से अधिक युवाओं को प्रेरित करें

बैठक के दौरान अतिरिक्त संचालक डॉ. दुबे ने सभी प्रतिभागियों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं तक योजना की जानकारी पहुंचाएं एवं उन्हें आवेदन हेतु प्रेरित करें। उन्होंने विभिन्न संस्थानों में उपलब्ध रिक्तियों को साझा करते हुए युवाओं को इंटर्नशिप हेतु आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही अब तक हुए पंजीयन की समीक्षा करते हुए रजिस्ट्रेशन की गति बढ़ाने पर बल दिया।

योजना के लाभ से अवगत कराने की अपील

नोडल अधिकारी प्रकाश पाण्डेय ने अपूर्ण आवेदकों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर उन्हें योजना के लाभों से अवगत कराने एवं आवेदन पूर्ण करने की अपील की। योजना के तहत चयनित युवाओं को भारत सरकार के कॉर्पोरेट उपक्रमों में एक वर्ष की अप्रेंटिशशिप प्रदान की जाएगी, जिसमें प्रतिमाह 5000 रुपये मानदेय तथा 6000 रुपये एकमुश्त अन्य व्यय हेतु दिए जाएंगे।

यह योजना पूर्णता निशुल्क

यह योजना पूर्णतः नि:शुल्क है तथा इसका उद्देश्य युवाओं को व्यावसायिक अनुभव और कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें रोजगारोन्मुखी बनाना है। योजना में आवेदन की अंतिम तिथि 22 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई है।

डेस्क। हिंदू पंचांग के अनुसार 17 अप्रैल को वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की पञ्चमी तिथि और दिन गुरुवार है। राहुकाल का समय 1 बजकर 58 मिनट से 03 बजकर 34 मिनट तक रहेगा। इस दौरान किसी भी तरह का शुभ कार्य न करें। आज ज्येष्ठा नक्षत्र रहेगा। गुरुवार का दिन 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा? कौन से उपाय राशि के अनुसार अपनाने लाभकारी रहेंगे? आइए आज का राशिफल और उपाय जानते हैं।

मेष राशि

वाहन चलाते समय सावधानी रखें। दांपत्य जीवन में तनाव आ सकता है। शासन सत्ता का सहयोग प्राप्त होगा। सुबह किसी गाय को भोजन करा दें। घायल गोवंश का उपचार करें तो दिन अच्छा जाएगा।

वृषभ राशि

मौसमी रोगों के प्रति सचेत रहें। आर्थिक प्रगति होगी। शिक्षा प्रतियोगिता में प्रयास सार्थक होगा। कार्यस्थल पर लोगों से नर्मी से बात करें। सुबह बंदर को केले खिलाएं। किसी गरीब को पीले चावल दान करें। बृहस्पति के बीज मंत्र का जाप करें।

मिथुन राशि

पारिवारिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। उपहार या सम्मान में वृद्धि होगी। व्यावसायिक योजना फलीभूत होगी। सुबह गाय को हरा चारा ने वह किसी घायल गोवंश का उपचार करें और किसी छोटी बच्ची को मीठे चावल अथवा खीर बनाकर के खिलाये तो अच्छा रहेगा।

कर्क राशि

कोई व्यावसायिक जोखिम न उठाएं। गृह उपयोगी वस्तुओं में वृद्धि होगी। धन, पद, प्रतिष्ठा में सफलता मिलेगी। दांपत्य जीवन में सुख शांति रहेगी। सुबह किसी गरीब को चावल आटा दान करें वह सूर्य को हल्दी में चावल डालकर जल दें और बृहस्पति के बीज मंत्र का जाप करें।

सिंह राशि

जीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी। रिश्तों में निकटता आएगी। किया गया पुरुषार्थ सार्थक सिद्ध होगा। किसी मित्र या रिश्तेदार से मिलकर बहुत ही प्रसन्नता का एहसास होगा। सुबह बृहस्पति के बीज मंत्र का जाप करें। गाय को आटे की लोई में हल्दी लगाकर दें।

कन्या राशि

रिश्तों में निकटता आएगी। रचनात्मक प्रयास फलीभूत होगा। पारिवारिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। ससुराल पक्ष से प्रसन्नता का समाचार मिलने के योग है। आज धन प्राप्ति के योग हैं अतः गाय को 4 आटे की रोटी में हल्दी लगाकर कर दें। घायल गोवंश का उपचार भी करा दें।

तुला राशि

भावुकता पर नियंत्रण रखें। बुद्धि कौशल से बिगड़े हुए कार्य बनेंगे। जीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी। पत्नी को बीमारी हो सकती है। व्यापार में उतार चढ़ाव आएंगे लेकिन घबराएं नहीं। छोटी बच्ची को भोजन करा दें। गाय को चार रोटी व गुड़ दें। सुबह बृहस्पति के बीज मंत्र का जाप करें और सूर्य को जल दें।

वृश्चिक राशि

विचारोंमें भिन्नता आएगी। आर्थिक मामलों में सफलता मिलेगी। आज़ का दिन अच्छा रहेगा। उत्साहपूर्ण कार्य करेंगे। सुबह माता-पिता का आशीर्वाद लेकर घर से चलें। किसी घायल गोवंश का उपचार करा दें। बृहस्पति के बीज मंत्र का जाप करें।

धनु राशि

सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। उपहार या सम्मान में वृद्धि होगी ।आज का दिन शिक्षण कार्य करने वाले व विद्यार्थियों के लिए बहुत अच्छा रहेगा। घर परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। सुबह गाय को 4 आटे की रोटी बनाकर हल्दी लगाकर दें।

मकर राशि

स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। रिश्तों में निकटता आएगी। महिला अधिकारी का सहयोग प्राप्त होगा। सुबह किसी गाय को 6 केले खिलाएं। सूर्य को हल्दी में चावल डालकर जल है। किसी घायल कुत्ते का उपचार करें व खाने को दें।

कुंभ राशि

घर परिवार के लोगों के साथ समझौता करके भी रिश्ते बनाए जा सकते हैं। इस बात को ध्यान रखें। घर परिवार में जितना शांत रहोगे उतना दिन अच्छा रहेगा। सुबह माता-पिता का आशीर्वाद लेकर घर से निकलें। सुबह सवेरे सूर्य को हल्दी में चावल डालकर जल दें। शनि के बीज मंत्र का जाप करें।

मीन राशि

उपहार या सम्मान में वृद्धि होगी। रचनात्मक प्रयास फलीभूत होंगे। किसी मांगलिक अथवा सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते है। आज का दिन व्यापार व निजी क्षेत्र में कार्य करने वालों के लिए अच्छा रहेगा। लंबी यात्रा के योग बन सकते हैं। परिवार में वातावरण सुखमय रहेगा। सुबह गए में कुत्ते को भोजन दें। बृहस्पति के बीज मंत्र का जाप करें।

ऑनलाइन सट्टे का अंतर्राज्यीय जाल उजागर, कोलकाता-गुवाहाटी से आरोपी रंगे हाथों पकड़े गए

रायपुर। रायपुर पुलिस ने महादेव ऑनलाइन सट्टा एप (Mahadev Online Satta App) के पैनलों के जरिए संचालित हो रहे अंतर्राज्यीय सट्टा गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस मामले में झारखंड, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, बिहार, पंजाब और छत्तीसगढ़ के कुल 14 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी कोलकाता और गुवाहाटी में बैठकर सट्टा संचालन कर रहे थे।

आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट, सायबर रेंज यूनिट और थाना देवेंद्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने यह बड़ी कार्रवाई की है। आरोपियों में 8 को कोलकाता और 6 को गुवाहाटी से पकड़ा गया।
आरोपियों द्वारा महादेव एप के पैनल L 95 LOTUS, LOTUS 651 और LOTUS 656 के जरिए सट्टा खेला और खिलवाया जा रहा था।

मौके पर पुलिस ने 30 लाख की सामग्री बरामद

पुलिस ने आरोपियों के पास से 67 मोबाइल फोन, 8 लैपटॉप, 4 राउटर, 94 बैंक एटीएम कार्ड, 32 बैंक पासबुक, 15 सिम कार्ड, 3 बैंक चेकबुक, 1 सिक्योरिटी कैमरा, 4 एक्सटेंशन बोर्ड और 3 कापियों में दर्ज सट्टे का हिसाब-किताब बरामद किया।
पुलिस ने जब्त सामान की कीमत करीब 30 लाख रुपये आंकी है। इन आरोपियों के खिलाफ थाना देवेंद्र नगर में अपराध दर्ज किया गया है। उनके विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 4(क), 7 के साथ बीएनएस की धारा 318(4), 61(2), 112(2) और भारतीय तार अधिनियम 25सी के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।

इस काले कारोबार में 500 से अधिक खाता का इस्तेमाल

पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी सट्टे के पैसों के लेन-देन के लिए 500 से अधिक बैंक खातों का इस्तेमाल कर रहे थे, जिनमें करोड़ों का ट्रांजेक्शन हुआ है। इन खातों को फ्रीज करने की प्रक्रिया चल रही है। आरोपियों से 25 लाख से लेकर 15 लाख रुपये में ऑनलाइन पैनल खरीदकर सट्टा संचालन कर रहे थे। आईपीएल 2025 के इस सीजन में अब तक रायपुर पुलिस द्वारा 17 मामलों में 41 सटोरियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनसे करीब 72 लाख से अधिक का माल जब्त हुआ है।

SSP Dr. Lal Umendra Singh ने बताया कि ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बिलासपुर। Tantra mantra in Bilaspur: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से श्मशान घाट में तांत्रिक क्रिया करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने 12 लोगों को हिरासत में लिया है। इस दौरान बलि का आरोप लगाकर लोगों ने जमकर हंगामा मचाया। जिसके बाद पुलिस को बुला लिया। यह पूरा मामला कोनी थाना क्षेत्र के निरतु गांव का है।

जानकारी के अनुसार, युवती के स्वास्थ्य सुधार के लिए रात 11:00 बजे शमशान घाट के बाहर पीपल पेड़ में तकरीबन एक दर्जन लोग धार्मिक अनुष्ठान, पूजा-पाठ और तंत्र-मंत्र कर रहे थे। इसकी भनक जैसे ही स्थानीय लोगों को लगी वो वहां पहुंच गए और महिलाओं की नरबलि देने की आशंका में इन लोगों को घेर लिया। इसके बाद बिलासपुर के कोनी पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा कि ये सभी लोग छत्तीसगढ़ के बाहर के रहने वाले है। हालांकि पुलिस ने इस पूरे मामले में प्रारंभिक जांच कर नरबलि जैसे मामले से साफ इनकार किया है। फिलहाल पुलिस पांच पंडित, चार महिलाएं और एक अन्य पर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की है।

तांत्रिक क्रिया की सामग्री बरामद

बताया जा रहा है कि संदिग्धों के पास से नींबू, मिर्च, सिंदूर और तांत्रिक सामग्री बरामद की गई है। यहां नरबलि की आशंका के चलते ग्रामीण विरोध में उतर आए। ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और चार महिलाओं समेत सभी को पुलिस के हवाले कर दिया। गिरफ्तार आरोपी में चार महिलाएं और आठ पुरुष शामिल है।

पीपल पेड़ के नीचे एक लड़की के साथ महिलाएं थीं

कोनी टीआई किशोर केंवट ने बताया कि ग्राम निरतू के लोगों ने गांव के बाहर पीपल पेड़ के नीचे तंत्र-मंत्र और बलि का आरोप लगाकर थाने में सूचना दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तब पीपल पेड़ के नीचे एक लड़की के साथ महिलाएं थीं। पूछताछ में खुलासा हुआ कि चकरभाठा क्षेत्र के ग्राम छतौना निवासी राकेश कौरव (50) की बेटी बीमार रहती है, जिसका वो इलाज करा रहा है। लेकिन, उसकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हो रहा है। इस पर उसे किसी ने पूजा-पाठ कराने की सलाह दी थी।

इसके बाद राकेश ने घर में उत्तरप्रदेश और बिहार से पुजारी आएं हैं, जो पिछले तीन दिन से पूजा-पाठ कर रहे हैं। उन्हें गांव के बाहर पीपल पेड़ की पूजा करनी थी। इसके चलते वो पीपल पेड़ देखकर पूजा कराने आए थे। इसकी जानकारी होने पर गांव वालों ने बवाल मचाना शुरू कर दिया।

सरगुजा संभाग में हाथियों के झुंड ने उत्पात मचा कर रख दिया है। खेतों में घुसकर गेंहू के फसल को नुकसान पहुंचाया। हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि हाथियों का झुंड कैसे गेंहू के फसल को बर्बाद कर रहा है। बता दें यह मामला सूरजपुर के टूकु डांड इलाके का है। जहां हाथियों ने वन परिक्षेत्र प्रतापपुर सर्किल ग्राम पेंडारी में गेहूं के फ़सल को नुकसान पहुँचाया है।

पूरी रात हाथी मित्र दल के सदस्य, हाथियों की निगरानी कर रहे हैं। गर्मी की वजह से जंगल में चारा पानी नहीं मिलने से हाथी परेशान हैंं। जंगलों में आग लगने से हाथी गांवों की ओर पहुंच रहें हैं। प्रतापपुर इलाके में कई महीनों से हाथी विचरण कर रहें हैं, जिससे ग्रामीणों में डर और चिंता का माहौल है।वन विभाग की ओर से हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने और नुकसान का आंकलन करने की कोशिशें जारी हैं।

दल ने उसे कुचल दिया

आपको बता दे रहे कि सूरजपुर जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम धरोहरा में हाथियों के हमले से 45 वर्षीय शिवनाथ पिता सुखराम की मौत हो गई थी। पांच अप्रैल की रात करीब 12 बजे की जब शिवनाथ अपने घर के बाहर खड़ा था और अचानक हाथियों के दल ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई थी।

रायपुर। राज्य सरकार राज्य सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए ‘महतारी शक्ति ऋण योजना’ की शुरुआत की है। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को 25 हजार रुपए तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे वे स्वरोजगार शुरू कर सकेंगी और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकेंगी।

बता दें यह नई योजना पहले से संचालित ‘महतारी वंदन योजना’ से जुड़ी हुई है, जिसके तहत विवाहित महिलाओं को हर महीने 1 हजार की सहायता राशि दी जा रही है। (Mahtari Vandan Scheme) अब सरकार ने इस योजना का विस्तार करते हुए उन्हें स्वरोजगार के लिए आर्थिक सहायता देने का फैसला लिया है।

Government Scheme: योजना की शुरुआत

इस योजना का औपचारिक शुभारंभ राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने किया। शुभारंभ समारोह में राज्य ग्रामीण बैंक के चेयरमैन विनोद अरोरा भी मौजूद थे। यह योजना विशेष रूप से उन महिलाओं के लिए है, जिनका खाता राज्य ग्रामीण बैंक में है और जो महतारी वंदन योजना की लाभार्थी हैं।

महिलाओं के लिए रोजगार का अवसर

‘महतारी शक्ति ऋण योजना’ से महिलाएं किराना दुकान, सिलाई-कढ़ाई, ब्यूटी पार्लर, पशुपालन जैसे छोटे-मोटे व्यवसाय शुरू कर सकेंगी। इससे उनकी आय में वृद्धि होगी और वे आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनेंगी। (Mahtari Vandan Scheme) राज्य ग्रामीण बैंक के चेयरमैन विनोद अरोरा ने बताया कि बैंक इस योजना की निगरानी करेगा और ऋण वितरण की प्रक्रिया को सरल बनाएगा।

ऋण लेने की प्रक्रिया आसान

सरकार का कहना है कि इस योजना के तहत महिलाओं को ऋण प्राप्त करने के लिए किसी जटिल प्रक्रिया से नहीं गुजरना होगा। पात्र महिलाओं को बिना किसी खास औपचारिकता के ₹25,000 तक का ऋण आसानी से मिल सकेगा।

बलौदाबाजार। Suicide News: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 17 वर्षीय नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। नाबालिग के इस आत्मघाती कदम से पूरे परिवार शोक के माहौल में डूबा हुआ है। यह पूरा मामला पलारी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, जिले के पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम गाबोद में एक 17 वर्षीय नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक मूलतः लवन थाना क्षेत्र का निवासी था और 14 अप्रैल से अपने घर से लापता था। इसी बीच पुलिस को अगले दिन यानी 15 अप्रैल को खेतों में एक अज्ञात शव लटका मिलने की सूचना प्राप्त हुई। शव की पहचान लापता युवक के रूप में हुई।

भाई ने कपड़े नहीं दिलाए तो की खुदकुशी

बताया जा रहा है कि मृतक के माता-पिता महाराष्ट्र पुणे में मजदूरी करते है। जबकि मृतक अपने बड़े भाई और भाभी के साथ घर में रहता था। कुछ दिन पहले उसने नए कपड़ों के लिए अपने भाई से ज़िद की थी। भाई ने कुछ दिन रुकने की सलाह दी और बताया कि मां पैसे भेजेगी, तब कपड़े दिलाएगा। इस बात से नाराज होकर नाबालिग 14 अप्रैल की दोपहर अपने घर से मोटरसाइकिल लेकर निकल गया। इसके बाद वह अपनी मां को फोन कर बताया कि, भाई को आकर मोटरसाइकिल ले जाने के लिए कहे। मैं मरने जा रहा हूं। इसके कुछ देर बाद उसने आत्महत्या कर ली।

परिजनों ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

बेटे की बात सुन मां घबरा गई और इसकी जानकारी अपने बड़े बेटे को दी। परिजनों ने दो दिन तक उसकी तलाश की और पता न चलने पर लवन थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। पुलिस इस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

बालोद जिले में एक महिला की आग में झुलसी लाश मिलने के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। घर के बाहर लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई है। वहीं इस मामले को लेकर आज पुलिस थाने का घेराव कर ग्रामीण पति पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं।

यहां देखें पूरा मामला…

दरअसल, दो दिन पहले मिट्टी तेल से महिला जली थी, जिसे तत्काल रूप से रायपुर रेफर किया गया था।(CG News) वहीं इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई। यह मामला ग्राम लिम्हाटोला का है। बताया जा रहा कि यह सुरेश की तीसरी पत्नी थी। दो पत्निया मारपीट से तंग आकर भाग चुकी हैं।

जानकारी मुताबिक ग्रामीणों ने पति पर प्रताड़ित कर बार-बार मारपीट का आरोप लगाया है। साथ ही मिट्टी तेल डालकर पत्नी को जलाने का भी आरोप लगाया है। पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीण डौन्डी थाना पहुंचे हैं। पति के खिलाफ कार्रवाई के लिए थाने में आवेदन दिया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मृतिका के हैं दो छोटे-छोटे बच्चे

ग्रामीणों ने बताया कि सुरेश की मारपीट के चलते दो पत्नियां पहले ही भागकर अपने मायके चली गई। इसके बाद पवन बाई को पत्नी बनाकर लाया और अपनी हरकत से बाज नहीं आया। लगातार इस पत्नी को भी वह प्रताड़ित करता रहा। इससे तंग आकर पत्नी पवन बाई मौत के गाल में समा गई। मृतिका के 2 छोटे-छोटे बच्चे हैं। एक बेटी है, जिसकी उम्र 6 वर्ष है और एक बेटा है, जिसकी उम्र 3 वर्ष है।

मध्य प्रदेश से एक पिता की बेटे से क्रूरता करने का मामला सामने आया है। जहां कलयुगी पिता ने अपने नाबालिग बेटे की आंखों को फोड़ दिया। जानकारी के अनुसार आरोप है कि बेटे ने पिता को नशा करने से मना किया तो पिता ने बेटे की आंखों में दोनों उंगलियां घुसा दी। बता दें कि दिल दहला देने वाली घटना भिंड शहर के पुरानी बस्ती इलाके की है।

वहीं इस खौफनाक घटना के बाद बेटे को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया।  जहां आंखों की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल से ग्वालियर के लिए रेफर किया है।

दोनों उंगलियां घुसेड़ दी

बताया जा रहा है कि घटना बुधवार की है। जहां 12 वर्षीय सगे बेटे की आंखों मे सोते समय पिता ने अपनी दोनों उंगलियां घुसेड़ दी और आंखें फोड़ने का प्रयास किया। घटना के बाद परिवारजनों ने घायल नाबालिग बेटे को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है। बच्चे की आंखों का इलाज ग्वालियर में जारी है, प्राप्त सूचना के अनुसार एक आंख की हालत असुरक्षित तो दूसरी कुछ हद तक है सुरक्षित बताई जा रही है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित ED कार्यालय के बाहर कांग्रेसी प्रदर्शन कर रहे हैं। बता दें कांग्रेस द्वारा नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर दाखिल ED की चार्जशीट के खिलाफ विरोध किया जा रहा है। इस दौरान प्रदर्शन में पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा समेत कई कांग्रेसी मौजूद हैं।

Congress Protest: टीएस सिंहदेव ने कहा- कांग्रेस दबने वाली नहीं

प्रदर्शन से पहले छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि राहुल गांधी के देशभर में सक्रिय होने, AICC अधिवेशन के फैसलों और इंडिया अलायंस की एकजुटता के बाद यह साफ था कि कोई ना कोई प्रतिक्रिया जरूर आएगी, (Congress Protest) लेकिन ईडी जैसी संस्था इस स्तर तक जाएगी, इसकी उम्मीद नहीं थी।

टीएस सिंहदेव ने आगे कहा कि ED और CBI ने अपनी सीमाएं लांघ दी है। (Congress Protest) उन्होंने कहा कि चार्जशीट में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नाम डालकर कांग्रेस पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन कांग्रेस कभी दबी है, ना दबेगी। पूरा देश उनके साथ खड़ा है।

चार्जशीट, संपत्तियों की जब्ती और पूछताछ का सिलसिला

Congress Protest: मंगलवार को ED ने कांग्रेस नेताओं के खिलाफ नेशनल हेराल्ड और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पहली चार्जशीट दाखिल की। इसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सैम पित्रोदा और सुमन दुबे के नाम शामिल हैं। मामले की सुनवाई 25 अप्रैल को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में होगी। कोर्ट ने ED से केस डायरी भी मांगी है। यह मामला भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी की 2012 की शिकायत से जुड़ा है।

बिलासपुर। Train Cancelled छत्तीसगढ़ में ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। रेलवे इन दिनों किसी न किसी कारणों से ट्रेनों को रद्द कर रही है तो वहीं, कुछ ट्रेनों का परिचालन देरी से कर रही है। ऐसे में रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच रेलवे ने एक बार फिर अप्रैल के महीने में छत्तीसगढ़ के इस रूट से गुजरने वाली 34 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है।

रेलवे के मुताबिक, रायगढ़ से होकर गुजरने वाली करीब 34 से अधिक ट्रेनें 11 अप्रैल से 24 अप्रैल तक रद्द कर दी गई है। इसमें रायगढ़ से बिलासपुर, बिलासपुर से रायगढ़ मेमू के अलाव पैसेंजर, साप्ताहिक और एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। आपको बता दें कि रेलवे ने बिलासपुर-झारसुगुड़ा में चौथी लाइन के काम के चलते ट्रेनों को कैंसिल किया है। रायगढ़ से बिलासपुर और ओडिशा की ओर जाने के लिए हर दिन हजारों यात्री ट्रेनों से सफर करते हैं, लेकिन एक साथ इतनी बड़ी संख्या में ट्रेनों के कैंसिल होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

सफर करने से पहले यहां देखें पूरी List

16 अप्रैल से 24 अप्रैल तक रायगढ़ से चलने वाली 68737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू कैंसिल।
16 अप्रैल से 24 अप्रैल तक बिलासपुर से चलने वाली 68738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू कैंसिल।
16 अप्रैल से 23 अप्रैल तक बिलासपुर से चलने वाली 68736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू कैंसिल।
16 अप्रैल से 23 अप्रैल तक रायगढ़ से चलने वाली 68735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू कैंसिल।
16 अप्रैल से 23 अप्रैल तक टाटानगर से चलने वाली 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस कैंसिल।
16 अप्रैल से 24 अप्रैल तक बिलासपुर से चलने वाली 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस कैंसिल।
16 अप्रैल से 24 अप्रैल तक टाटानगर से चलने वाली 18109 टाटानगर-नेता सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस कैंसिल।
16 अप्रैल से 24 अप्रैल तक नेता सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से चलने वाली 18110 सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-टाटानगर एक्सप्रेस कैंसिल।
16 अप्रैल और 23 अप्रैल को संतरागाछी से चलने वाली 20828 संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस कैंसिल।
17 अप्रैल और 24 अप्रैल को जबलपुर से चलने वाली 20827 जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस कैंसिल।
8 अप्रैल, 22 अप्रैल और 25 अप्रैल को दरभंगा से चलने वाली 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस कैंसिल।
19 अप्रैल और 22 अप्रैल को सिकंदराबाद से चलने वाली 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस कैंसिल।
19 अप्रैल को संतरागाछी से चलने वाली 20822 संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस कैंसिल।
21 अप्रैल को पुणे से चलने वाली 20821 पुणे-संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस कैंसिल।
17 अप्रैल और 21 अप्रैल को भुवनेश्वर से चलने वाली 12880 भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस कैंसिल।
16 अप्रैल, 19 अप्रैल और 23 अप्रैल को कुर्ला से चलने वाली 12879 कुर्ला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस कैंसिल।
18 अप्रैल को बिलासपुर से चलने वाली 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस कैंसिल।
20 अप्रैल को पटना से चलने वाली 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस कैंसिल।
18 अप्रैल को हावड़ा से चलने वाली 12870 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस कैंसिल।
120 अप्रैल को मुंबई से चलने वाली 12869 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस कैंसिल।
16 अप्रैल और 17 अप्रैल को एलटीटी से चलने वाली 12151 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस कैंसिल।

18 अप्रैल और 19 अप्रैल को शालीमार से चलने वाली 12152 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस कैंसिल।
17 अप्रैल को हावड़ा से चलने वाली 22894 हावड़ा-साईनगर शिरडी एक्सप्रेस कैंसिल।
19 अप्रैल को साईनगर शिरडी से चलने वाली 22893 साईनगर शिरडी-हावड़ा एक्सप्रेस कैंसिल।
18 अप्रैल और 19 अप्रैल को हटिया से चलने वाली 12812 हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस कैंसिल।
20 अप्रैल और 21 अप्रैल को एलटीटी से चलने वाली 12811 एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस कैंसिल।
24 अप्रैल को पुणे से चलने वाली 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस कैंसिल।
24 अप्रैल को हावड़ा से चलने वाली 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस कैंसिल।
24 अप्रैल को मुंबई से चलने वाली 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस कैंसिल।
24 अप्रैल को हावड़ा से चलने वाली 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस कैंसिल।
17 अप्रैल और 19 अप्रैल को हावड़ा से चलने वाली 12222 हावड़ा-पुणे दुरन्तो एक्सप्रेस कैंसिल।
14 अप्रैल, 19 अप्रैल और 21 अप्रैल को पुणे से चलने वाली 12221 पुणे-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस कैंसिल।
17 अप्रैल को पोरबंदर से चलने वाली 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस कैंसिल।
18 अप्रैल और 19 अप्रैल को शालीमार से चलने वाली 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस कैंसिल।
14 अप्रैल, 15 अप्रैल, 18 अप्रैल, 19 अप्रैल, 21 अप्रैल और 22 अप्रैल को एलटीटी से चलने वाली 12101 एलटीटी-शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस कैंसिल।
16 अप्रैल, 17 अप्रैल, 20 अप्रैल, 21 अप्रैल, 23 अप्रैल और 24 अप्रैल को शालीमार से चलने वाली 12102 शालीमार- एलटीटी ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस कैंसिल।

cg prime news

CG Prime News@कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में अवैध वसूली और जनप्रतिनिधियों की शिकायत के बाद एक महिला थाना प्रभारी और प्रधान आरक्षक को कोरबा एसपी (Korba woman police station in-charge suspended) ने निलंबित कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार बांगो थाना प्रभारी निरीक्षक उषा सोंधिया और प्रधान आरक्षक जितेंद्र जायसवाल को निलंबित कर दिया गया है।

एसपी ने साइबर सेल से कराई जांच

मिली जानकारी के अनुसार कोरबा पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच साइबर सेल से कराई। जांच में पाया गया कि निरीक्षक उषा सोंधिया और प्रधान आरक्षक जितेंद्र जायसवाल ने सचिन कुमार मिश्रा से अनुचित तरीके से 10,500 रुपए वसूले थे। जिसके बाद जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि महिला थाना प्रभारी वाहन चेकिंग और शराब जब्ती के नाम पर अवैध वसूली कर रहे थे। साथ ही जनप्रतिनिधियों के साथ दुव्र्यवहार भी किया जा रहा था।

अवैध वसूली में दोनों सस्पेंड

कोरबा एसपी के द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि विभागीय नियमों की जानकारी होने के बावजूद अवैध वसूली करने और कर्तव्यों का पालन न करने के कारण दोनों को निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय रक्षित केंद्र, कोरबा रहेगा। इस दौरान उन्हें नियमानुसार अनुषांगिक भत्ते मिलेंगे।