Home » Archives for March 2025 » Page 18
Monthly Archives

March 2025

cg prime news

सरकारी जमीन का तैयार करता था रजिस्ट्री पेपर

CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग-भिलाई में खाली पड़ी सरकारी और निजी जमीन का फर्जी दस्तावेज बनाकर उसे अपने नाम से फर्जी रजिस्ट्री कराने वाले भाजपा पार्षद सोमवार को गिरफ्तार हो गया। छावनी थाना पुलिस ने भिलाई नगर के वार्ड 34 के भाजपा पार्षद आरोपी संतोष नार्थ उर्फ जलंधर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पार्षद फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन को अपने और अन्य तीन के नाम से रजिस्ट्री करा लिया था।

पीडि़त ने की थी धोखाधड़ी की शिकायत

पीडि़त जवाहर नगर सुपेला निवासी देवनाथ गुप्ता इस पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपी कार्तिक नंद शर्मा, पुरूषोत्तम उर्फ अरविन्द भाई, राजेन्द्र सोनी, हरिश राठौर के द्वारा मिलकर धोखाधड़ी कर कोहका वार्ड न. 14 बाबादीप सिंह नगर खसरा क्र.0-5407/4 और 5407/3 जो 1000 वर्गफीट, 2500 वर्गफिट का फर्जी पेपर व फर्जी व्यक्ति तैयार कर धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट पर थाना वैशाली नगर में अपराध क्रं.0-49/2025 धारा 420, 467, 468, 471, 120-बी भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

ऐसे पकड़ा गया आरोपी

मामले की गंभीरता को देखते हुये एसपी जितेन्द्र शुक्ला पुलिस के निर्देशन में अमित कुमार अंदानी थाना प्रभारी वैशाली नगर ने प्रकरण की विवेचना की। इस दौरान यह बात सामने आई कि आरोपी संतोष नाथ उर्फ जलन्धर ने ब्रिज बिहारी, एन धनराजु, के साथ उद्योग विभाग की शासकीय भूमि और अन्य भूमि अरविन्द भाई का है यह सिद्ध करने के लिये फर्जी जमीन के दस्तावेज तैयार कर पुरूषोत्तम डोंगरे को फर्जी रूप से अरविन्द भाई के रूप में रजिस्ट्री कार्यालय में खड़ा कर हरिश राठौर के नाम से इस भूमि का पावर ऑफ अटार्नि संबंधी कागजात तैयार किया गया। प्रकरण में आरोपी पुरूषोत्तम डोंगरे का फोटो चस्पाकर दूसरे व्यक्ति के ड्राइविंग लाइसेंस का उपयोग कर फर्जी ड्राईविंग लाइसेंस बनाकर उपयोग किया गया।

शासकीय भूमि की फर्जी रजिस्ट्री

इस शासकीय भूमि और अन्य भूमि को अरविन्द भाई का बताया जाकर संतोष नाथ उर्फ जलंधर ने जमीन की रजिस्ट्री बिना रकम के लेनदेन के स्वयं के नाम पर, एन धनराजु, पत्नी रिंकी सिंह और ममता नाम के महिला के नाम पर रजिस्ट्री करा लिया था। इस रजिस्ट्री में चेक और अन्य माध्यम से जिस रकम को विक्रेता को देना बताया गया है उक्त रकम का लेनदेन वास्तव में नहीं किया गया है। केवल रजिस्ट्री सही साबित करने के लिए और फर्जीवाड़ा से स्वयं को बचाने के लिये फर्जी तौर पर रकम का उल्लेख रजिस्ट्री पेपर में संतोष नाथ उर्फ जलन्धर द्वारा किया गया था। आरोपी संतोष नाथ उर्फ जलन्धर को छावनी थाना पुलिस ने पकड़कर लाया।

आरोपी गिरफ्तार

अपराध के संबंध में आरोपी पार्षद से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। आरोपी संतोष नाथ उर्फ जलन्धर का थाना वैशाली नगर के अपराध क्रं. 61/2023 धारा धारा 420, 467, 468, 471, 120-बी में भी संलिप्तता होने से आरोपी संतोष नाथ उर्फ जालंधर को अपराध क्र0-49/2025 धारा 420, 467, 468, 471, 120-बी भादवि में 10 मार्च को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है। इस कार्रवाई में वैशाली नगर पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और एआईसीसी (AICC) महासचिव भूपेश बघेल (former CM chhattisgarh Bhupesh Baghel) और बेटे चैतन्य के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमार कार्रवाई चल रही है। पूर्व सीएम के घर ईडी रेड (ED Raid in bhilai) के बाद प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया है। विधानसभा के प्रश्नकाल में कांग्रेस विधायकों ने ED की कार्रवाई को गलत बताते हुए जमकर हंगामा किया। वहीं कई कांग्रेसी सदन के वेल में घुस आए। नारेबाजी करते हुए सदन से वॉकआउट कर लिया। बतां दे कि सोमवार सुबह 7 बजे से ईडी की टीम रेड कार्रवाई करते हुए पूर्व सीएम और उनके बेटे चैतन्य बघेल से भिलाई तीन पदुम नगर स्थित उनके घर पर पूछताछ कर रही है।

ED की टीम पर पथराव
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में ED ने कार्रवाई के बीच सोमवार दोपहर नोट गिनने और सोना जांचने की मशीनें पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर मंगवाई है। इसी बीच ED की कार पर बाहर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। सुरक्षा में लगे जवान भी भागते दिखे। ईडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों की कार को रोकते भी दिखे। इस बीच उनकी पुलिस से झड़प हुई है। मंगवार को कांग्रेस ने प्रदेशभर में ईडी की कार्रवाई के विरोध में भाजपा और ईडी का पुतला दहन करने का ऐलान किया है।

cg prime news

पूर्व CM भूपेश के घर ED ने मंगवाई नोट गिनने और सोना जांचने की मशीन, समर्थकों ने किया पथराव

बड़ी संख्या में समर्थक कर रहे नारेबाजी
भिलाई के पदुमनगर स्थित पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर के बाहर सुबह से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद हैं। ये सभी ED की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मुताबिक प्रदेश के गृहमंत्री सवालों से घिरे हुए हैं, विधानसभा में सवालों का कोई जवाब नहीं दे पा रहे हैं। इसलिए भूपेश बघेल के खिलाफ ईडी का दुरुपयोग कर रहे हैं। कांग्रेसियों ने केंद्र की मोदी सरकार पर भी निशाना साधते हुए केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया।

एक साथ 14 जगहों पर छापा
ईडी ने सोमवार सुबह दुर्ग-भिलाई में एक साथ 14 जगहों पर छापेमार कार्रवाई की है। ईडी ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि चैतन्य बघेल से जुड़े कई ठिकानों समेत 14 जगहों पर छापे पड़े हैं। 2100 करोड़ रुपए के शराब घोटाले में चैतन्य बघेल को भी लाभ पहुंचाने का दावा किया गया है। चैतन्य के करीबी और सहयोगी लक्ष्मीनारायण बंसल और पप्पू बंसल के ठिकानों पर भी कार्रवाई चल रही है। ईडी ने बताया कि धन शोधन निवारण अधिनियम पीएमएलए के तहत छत्तीसगढ़ गे दुर्ग जिले में 14 स्थानों पर छापेमारी की गई है। यह कार्रवाई राज्य में हुए शराब घोटाले से जुड़े मामले में की गई है। जिसमें अनुमानित 2,161 करोड़ रुपए की अवैध कमाई की गई है।

इनके यहां भी पड़ा छापा
भिलाई तीन के अलावा ED ने नेहरू नगर में मनोज राजपूत, चरोदा में अभिषेक ठाकुर और संदीप सिंह, कमल अग्रवाल किशोर राइस मिल दुर्ग, सुनील अग्रवाल सहेली ज्वेलर्स दुर्ग और बिल्डर अजय चौहान के यहां भी छापेमारी की है। ये सभी पूर्व सीएम बघेल के करीबी बताए जा रहे हैं।

CG Prime News@ भिलाई. छत्तीसगढ़ के भिलाई 3 में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ED ने सोमवार सुबह छापा मारा है। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व CM बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के नाम से वारंट जारी करते हुए ED की टीम छापा मारने पहुंची है।

मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस, कोयला घोटाला, महादेव सट्टा ऐप, DMF फंड घोटाला केस को लेकर ED की टीम भूपेश बघेल के घर पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। जहां उनके बेटे की भी इन घोटालों में संलिप्ता से जुड़े हुए दस्तावेज खंगाल रही है। बता दें ED ने भूपेश बघेल के भिलाई 3 के जिस घर में छापा मारा है वहां पर पूर्व सीएम बघेल और उनके बेटे सपरिवार मौजूद है। ED की टीम दोनों से पूछताछ कर रही है।

ED ने भिलाई के साथ ही छत्तीसगढ़ के 15 जगहों पर सोमवार को एक साथ छापेमार कार्रवाई की है। जिसमें पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबी भिलाई निवासी संदीप सिंह और अभिषेक के घर भी ED की टीम पहुंची है। सोमवार  सुबह 7 बजे ED की टीम भिलाई तीन स्थित पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पहुंची। जहां चैतन्य बघेल के नाम से छापे मार कार्रवाई करते हुए दस्तावेजों की जांच कर रही है। एडी की छापे मार करवाई से कांग्रेस नेताओं में हड़कंप मच गया है।

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस में पूर्व आबकारी मंत्री व कोंटा विधायक कवासी लखमा को ED ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उनके बेटे हरिश कवासी पर भी ED कार्रवाई कर चुकी है। इस मामले में आबकारी विभाग के पूर्व विशेष सचिव रहे अरुण प्रति त्रिपाठी और तीन अन्य लोगों को हाल ही में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली है। ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री के घर ED के छापेमार कार्रवाई से छत्तीसगढ़ की राजनीति में भूचाल आ गया है।

पूर्व मुख्यमंत्री के घर ED की छापेमार कार्रवाई को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पूर्व मुख्यमंत्री के घर के सामने एकत्रित होकर नारेबाजी कर रहे हैं। वही अप्रिय स्थिति को संभालने के लिए बड़ी संख्या में CRPF और स्थानीय पुलिस की तैनाती की गई है।

तीन युवतियों को मारी टक्कर, नहीं रुकी कार

रविवार रात 10.15 बजे की घटना

भिलाई। टाउनशिप सिविक सेंटर पोस्ट ऑफिस रोड पर रविवार रात करीब 10:15 बजे भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार चालक ने स्कूटी सवार तीन युवतियों को टक्कर मार दी और खुद कार को संभाल नहीं सका। बेकाबू कार 500 मीटर आगे जाकर फुटपाथ किनारे लगे स्टील पोल से टकराई और झाड़ियों में गिर गई। गनीमत रही कि कार के एयरबैग खुल गए, जिससे उसमें सवार दो लोगों की जान बच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है। (Speed ​​wreaks havoc in Bhilai: Car hits girls riding a scooter, breaks pole and falls into bushes)भिलाई में रफ्तार का कहर: स्कूटी सवार युवतियों को मारी टक्कर, पोल तोड़ते हुए झाड़ियों में गिरी कार

तीन युवतियों को मारी टक्कर, नहीं रुकी कार

भिलाई नगर थाना टीआई प्रशांत मिश्रा ने बताया कि स्कूटी सवार तीन युवतियां शहीद पार्क की ओर से सिविक सेंटर पोस्ट ऑफिस रोड की तरफ मुड़ी थीं। इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार कार (सीजी 07 सीजी 0181) लापरवाही पूर्वक आई और स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवतियों के पैर में चोट आई, लेकिन कार चालक रुका नहीं।

पोल तोड़ते हुए हवा में उड़ी कार, झाड़ियों में गिरी

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर मारने के बाद भी कार अपनी रफ्तार में रही। चालक कार पर नियंत्रण नहीं रख सका और न ही शहीद पार्क की तरफ और, न ही परिवार चौक की तरफ मोड़ सका। तेज रफ्तार कार सीधे फुटपाथ किनारे बने स्टील पोल से टकराई और हवा में उछलकर झाड़ियों में जा गिरी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

यह भी पढ़ेः आवारा कुत्तों को पकडऩे भिलाई निगम ने बनाई टीम, इस नंबर पर करें कॉल

भगवान ने बचा लिया, चमत्कार से कम नहीं

हादसे के बाद मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि जिस तरह से कार उड़ी और गिरकर चकनाचूर हो गई, उससे किसी के बचने की उम्मीद नहीं थी, लेकिन एयरबैग खुलने से कार सवार बच गए। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर कार चालक को बाहर निकाला और डायल 112 से अस्पताल भिजवाया।

पुलिस कर रही जांच

अपने परिवार के साथ जा रहे उतई टीआई विपिन रंगारी की सूचना पर भिलाई नगर थाना टीआई प्रशांत मिश्रा मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर गाड़ी के पास जमा भीड़ को हटवाया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। यह हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने का नतीजा था, जिससे स्कूटी सवार युवतियां और खुद कार सवार बड़ी दुर्घटना का शिकार होते-होते बच गए।

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. आवारा कुत्तों की बढ़ती परेशानी को देखते हुए भिलाई निगम एक्शन में आ गई है। अब एक शिकायत पर ही निगम की टीम आवारा कुत्तों को पकडऩे पहुंचेगी। भिलाई निगम आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने नियमानुसार एजेंसी को नियुक्त किया है। वह एजेंसी टोल फ्री नंबर निदान 1100 पर आ रहे मांग के हिसाब से कुत्ता पकडऩे का कार्य कर रही है।

निगम ने की लोगों से अपील
नगर निगम भिलाई क्षेत्र में सड़क में आवारा कुत्तों का जमवाड़ा बढ़ गया है। आए दिन लोगों की शिकायत रहती थी की सड़क के कुत्ते बहुत परेशान कर रहे हैं। उसी के देखते हुए सभी नागरिकों से निवेदन है कि अपने-अपने घरों के कुत्तों को बंद करके अपने घरों में रखें। उनके गले में पट्टा भी लगा दे, जिससे कुत्ता पकडऩे वालों को पहचान में आसानी हो। जो कुत्ते पकड़े जा रहे हैं उनका बधियाकरण भी किया जा रहा है। जिससे उनकी और जनसंख्या बढऩे पर विराम लगाया जा सके। उन कुत्तों को डॉक्टरी उपचार कर देने के बाद उन्हें उन्हें छोड़ दिया जा रहा है।

किया जा रहा कुत्तों का बधियाकरण
निगम के स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली ने बताया कि अभी कुत्तों की संख्या ज्यादा हो गई है। एजेंसी धीरे-धीरे सभी क्षेत्रों में जाकर के कुत्ता पकडऩे का कार्य करेगी । कुत्ता पकडऩे की एक प्रक्रिया है। यह भी ध्यान रखना है कि उन्हें किसी प्रकार की शारीरिक क्षति ना हो। बस उनकी प्रजनन क्षमता बंद हो जाए जिससे और कुत्ते ना पैदा हो। अभी तक 35 से अधिक कुत्तों का बधियाकरण किया जा चुका है।

cg prime news

CG Prime News@बिलासपुर. बिलासपुर में एक देवर ने अपने ही भाभी को मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद वह खुद भी सुसाइड करने की फिराक में था लेकिन उससे पहले पुलिस ने उसे दबोच लिया। पूरा मामला शहर के सीपत थाना इलाके की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम मृत महिला की खाट पर बंधी हुई लाश उसके घर पर ही मिली थी। वारदात के बाद देवर ने अपनी बेटी को कॉल कर कहा कि, तुम्हारी बड़ी मां ने गलत किया। इसलिए उसे मार डाला। अब वो आत्महत्या कर लेगा। उसकी तलाश मत करना।

यह भी पढ़ेः छत्तीसगढ़ की राजधानी में धर्मांतरण को लेकर जमकर बवाल

बेटी को किया कॉल

पुलिस की शुरुआती पूछताछ में पता चला कि आरोपी देवर सूरज ने अपनी बेटी को कॉल किया था। उसने अपनी बेटी से कहा कि, तुम्हारी बड़ी मां ने गलत किया था। इस कारण उसकी हत्या कर दी है। अब मैं भी आत्महत्या कर लूंगा। मेरी तलाश मत करना। फिर फोन काट दिया। उसके बाद आरोपी सूरज ने अपने एक दोस्त को भी कॉल किया था। उसने दोस्त से कहा कि, वह उससे आखिरी बार बात कर रहा है। इसके बाद उसके पास कोई कॉल नहीं आएगा। दोस्त ने जब उससे बात करनी चाही तो कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह है पूरा मामला

सीपत थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने बताया कि, खैरा गांव की रहने वाली मृतक राजकुमारी बर्मन (38) की शादी तेलसरा में रहने वाले रामलाल बर्मन से हुई थी। करीब 8 साल पहले महिला अपने पति और बच्चों को लेकर मायके में रहने लगी। उसने अपना अलग मकान भी बना लिया। लेकिन सालभर पहले रामलाल की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। आरोपी मृतक महिला का रिश्ते में देवर लगता है। दोनों के बीच अफेयर की बात सामने आ रही है।

महिला से उसके घर मिलने गया था सूरज

शुक्रवार को महिला का देवर सूरज बृजवासी घर आया था। दोपहर को बच्चे स्कूल चले गए। तब वो घर पर ही था। जब स्कूल से बच्चे घर आए, तो उनकी मां का शव खाट पर बंधा हुआ था। उसके गले में गमछा बंधा था। बच्चों ने इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम भी घटना स्थल पर पहुंची।

 

 

CGprimenews

शासकीय नर्सिंग कॉलेज दुर्ग से की है पढ़ाई पूरी, लेफ्टिनेंट बन मिलिट्री हॉस्पिटल में दे रहीं अपनी सेवाएं

भिलाई। कचांदुर दुर्ग स्थित चंदूलाल चंद्राकर शासकीय नर्सिंग कॉलेज (Chandulal Chandrakar Government Nursing College located at Kachandur Durg) की छात्राएं पढ़ाई पूरी कर अपना सुनहरा भविष्य गढ़ रही हैं। यहां की दो नर्सिंग छात्राओं सुष्मिता मनहर और कविता टंडन का  चयन प्रतिष्ठित मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (MNS) के लिए हुआ है। हाल ही में कॉलेज के दीक्षांत समारोह में सुष्मिता और कविता को सम्मानित किया गया। दोनों छात्राएं नर्सिंग सेवा के लिए भारतीय सेना का हिस्सा बन कर खुद को बेहद गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। (Sushmita and Kavita became part of the Indian Army after studying nursing)

यह भी पढ़ेः शुष्क इंडिया प्राइवेट लिमिटेड चिटफंड घोटाला, फरार डायरेक्टर सुनील तिवारी गिरफ्तार

उल्लेखनीय है कि सुष्मिता मनहर मूल रूप से कोरबा जिले के प्रेम नगर की रहने वाली है। उनके पिता बुधराम मनहर एसईसीएल में इलेक्ट्रीशियन के रूप में कार्यरत हैं। सुष्मिता ने अगस्त 2023 में शासकीय नर्सिंग कॉलेज दुर्ग से अपनी बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई पूरी की थी। करियर निर्माण की तैयारी को लेकर सुष्मिता ने बताया कि कॉलेज की पढ़ाई पूरी होते ही उन्होंने पूरा फोकस प्रतियोगी परीक्षा पर किया। जिसमें कॉलेज की प्रिंसिपल रीमा राजेश व सभी प्राध्यापकों ने समय-समय पर मार्गदर्शन दिया।

रोज 9 से 10 घंटे की पढ़ाई

रोजाना 9-10 घंटे की पढ़ाई के दौरान प्रतियोगी परीक्षा से जुड़े पाठ्यक्रम पर रहा। अंतत: सपना साकार हुआ और उनका चयन मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (एमएनएस) में लेफ्टिनेंट के रूप में हो गया। वर्तमान में सुष्मिता मिलिट्री हॉस्पिटल अमृतसर पंजाब में तैनात हैं। सुष्मिता कहती हैं-वह भारतीय सेना का हिस्सा बनकर बेहद खुश हैं खुद को गौरवान्वित महसूस करती हैं। बांधा पार, जिला महासमुंद की रहने वाली कविता टंडन के पिता भूषण टंडन प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं।

नर्सिंग से जुड़ी सेवाओं पर लगाया ध्यान

कविता बताती हैं कि उन्होंने अगस्त 2023 में शासकीय नर्सिंग कॉलेज दुर्ग से बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने अपना ध्यान नर्सिंग से जुड़ी सेवाओं पर लगाया। प्रतियोगी परीक्षा के लिए उन्होंने हर संभव तैयारी की। जिसमें कॉलेज की लाइब्रेरी भी सहायक बनीं। वहीं कॉलेज की प्रिंसिपल रीमा राजेश व प्राध्यापकों का भी मार्गदर्शन मिला। जिसके चलते उनका मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (एमएनएस) में लेफ्टिनेंट के पद पर चयन हुआ। कविता वर्तमान में कमांड अस्पताल पुणे में तैनात हैं। कविता कहती हैं- भारतीय सेना का हिस्सा बनकर वह बेहद खुश है और खुद को बेहद गौरवान्वित मानती हैं।

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. छत्तीसगढ़ के भिलाई में सीमा सुरक्षा बल BSF के दो जवानों को पुलिस ने छेडख़ानी के आरोप में गिरफ्तार किया है। सुपेला थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि बीएसएफ (BSF) के दो जवान और उनके साथ एक प्राइवेट ड्राइवर की शिकायत के लेकर ट्रैफिक पुलिस आई थी। जिसके बाद तीनों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पूरा मामला शनिवार रात का है।

लड़की को समझाना पड़ गया भारी
सुपेला थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों जवानों और उनके साथ एक प्राइवेट ड्राइवर शनिवार रात लगभग 8.30 बजे बेलवा तालाब पार्क पहुंचे थे। यहां एक लड़की उन्हें सुनसान जगह में बैठे मिली। उन्होंने लड़की से पूछा कि यहां रात में अकेले क्या कर रही हो। लड़की ने उनसे उनका परिचय पूछा तो उन्होंने खुद को सेंट्रल पुलिस बीएसएफ बताया। उनकी बात सुनकर लड़की कुछ देर में ही अपने ब्वॉयफ्रेंड और उनके साथ एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को मौके पर बुला लिया। एनएसयूआई कार्यकर्ता बिना जांच पड़ताल किए ट्रैफिक टॉवर नेहरू नगर पहुंच गए। वहां ट्रैफिक एएसपी ऋचा मिश्रा से कार्रवाई की मांग करने लगे।

पुलिस के कर दिया हवाले
ट्र्रैफिक पुलिस ने इस मामले को लेकर दोनों बीएसएफ जवानों और निजी चालक को छेडख़ानी के आरोप में सीधे सुपेला थाना पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं बीएसएफ को अलॉट निजी चारपहिया गाड़ी जिस पर नीली बत्ती लगी है उसे भी जब्त कर लिया। वहीं एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने बीएसएफ जवानों पर फर्जी पुलिस कर्मी का भी आरोप लगा दिया। जिसके बाद दोनों जवानों को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद उनके खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करके कार्रवाई की गई है।

बीएसएफ के पकड़े गए जवानों की पहचान राहुल राठौर और ढाल सिंह के रूप में हुई है। दोनों सिपाही हैं। उनके साथ निजी ड्राइवर भी था, जिसकी पहचान टंडन के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि दोनों बीएसएफ जवानों का टेक हेडक्वार्टर कांकेर है और कार्यालय भिलाई सेक्टर 6 में भी हैं।

cg prime news

CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रविवार को धर्मांतरण ( religious conversion in cg) को लेकर जमकर बवाला हो गया। टाटीबंध में धर्म परिवर्तन के आरोप में बजरंग दल ने जमकर तोडफ़ोड़ और हंगामा किया है। पुलिस ने हंगामे की सूचना पर पहुंचकर विवाद को शांत कराया। घटना आमानाका थाना इलाके के टाटीबंध स्थित अनुकम्पा नगर की है। जहां बजरंग दल का आरोप है कि, एक घर में करीब 100 से ज्यादा लोग जमा थे। जिनका धर्मांतरण कराया जा रहा था। इसकी सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में बजरंग दल कार्यकर्ता मौके पर पहुंचकर इसका विरोध जताया। इसी दौरान विवाद हो गया।

पुलिस ने किया एफआईआर दर्ज
आमानाका थाना प्रभारी सुनील दास का कहना है कि, हमें एक घर में हंगामे की सूचना मिली थी। अधिकारियों के निर्देश पर मौके पर पहुंचकर मामला शांत करवाया गया है। अब इस मामले में प्रारंभिक जांच पड़ताल के आधार पर पुलिस एफआईआर दर्ज कर रही है।

पुलिस बल तैनात
इस हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर आमानाका पुलिस समेत भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया। पुलिस ने बीच बचाव कर हंगामा को शांत कराया। हंगामे के दौरान घर के भीतर जमकर तोडफ़ोड़ भी हुई है। इस मामले में बजरंग दल की मांग है कि, धर्मांतरण करने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन किया जाए। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों से बातचीत कर मामले की जांच कर रही है।

ग्रामीणों ने की शिकायत
इस मामले में बजरंग दल के जिला अध्यक्ष योगेश सैनी ने बताया कि, आसपास के गांव वालों ने हमें धर्मांतरण की शिकायत दी। उनके परिवार के कई सदस्यों का धर्मांतरण करवाया गया है। इसके बाद हम मौके पर पहुंचे। टाटीबंध के पास एक घर के भीतर करीब 100 से ज्यादा लोग मौजूद थे। भीतर में धर्मांतरण चल रहा था। कार्यकर्ताओं ने घर को घेर लिया।

 

 

 

वर्ष 2016 से आरोपी फरार था चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर

दुर्ग। एन्टी क्राइम एवं साइबर यूनिट दुर्ग और थाना मोहन नगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बहुचर्चित शुष्क इंडिया प्राइवेट लिमिटेड चिटफंड घोटाले के फरार आरोपी सुनील तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह आरोपी वर्ष 2016 से फरार था और पुलिस को इसकी तलाश थी। (Absconding director Sunil Tiwari arrested by Durg Police)

यह भी पढ़े: समुद्री झींगा मछली खाने से बिगड़ी 3 लोगों की तबियत, इलाज के दौरान महिला की मौत, मचा हड़कंप

करोड़ों की ठगी कर फरार हुए थे कंपनी के डायरेक्टर्स

शुष्क इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी वर्ष 2010 में दुर्ग में खोली गई थी। कंपनी के सीएमडी कैलाश सिंह लोधी सहित अन्य डायरेक्टर्स नरेंद्र सिंह लोधी, फत्ते सिंह लोधी, ललित पाल, मोहन कुमार, साकार देवेंद्र चौहान, अनिल सिंह लोधी ने निवेशकों को 06 वर्ष में राशि दोगुनी, 08 वर्ष में तिगुनी और 11 वर्ष में चौगुनी करने का लालच दिया था। कंपनी ने बोनस, बीमा और जमीन देने जैसी स्कीमों का झांसा देकर सैकड़ों निवेशकों से करोड़ों रुपये जमा करवाए।

जब निवेशकों की राशि मेच्योरिटी पर वापस करने का समय आया, तो कंपनी ने भुगतान करने से इंकार कर दिया और दिसंबर 2016 में अपने दफ्तर में ताला लगाकर फरार हो गई। इस धोखाधड़ी को लेकर प्रार्थी संतोष कुमार सोनी की रिपोर्ट पर थाना मोहन नगर में अपराध क्रमांक 164/2016 के तहत धारा 420, 406, 409, 120बी, 34 भादवि एवं छत्तीसगढ़ निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2005 तथा धन परिचालन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था।

भोपाल से हुई गिरफ्तारी

प्रकरण में पहले ही कई आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा चुका था, लेकिन अभी पांच आरोपी फरार थे। पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के मार्गदर्शन में एंटी क्राइम और साइबर यूनिट की टीम ने फरार आरोपी सुनील तिवारी की लोकेशन ट्रेस कर ली। टेक्निकल इन्वेस्टिगेशन के जरिए भोपाल, मध्यप्रदेश में उसकी उपस्थिति सुनिश्चित हुई। टीम ने भोपाल पहुंचकर घेराबंदी की और सुनील तिवारी को विधिवत गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपी का विवरण

आरोपी का नाम: सुनील तिवारी पिता दशरथ तिवारी
उम्र: 40 वर्ष
निवासी: भानपुर, विदिशा रोड, थाना छोला, जिला भोपाल, मध्यप्रदेश
मूल निवासी: प्रजापत नगर, हवा बंगला, फूटी कोठी, थाना हवा महल बंगला, जिला इंदौर, मध्यप्रदेश

पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका

इस कार्रवाई में एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट के प्रधान आरक्षक चंद्रशेखर बंजीर, आरक्षक जी.रवि, राकेश चौधरी, थाना मोहन नगर से उनि पारस सिंह ठाकुर और सउनि राजेश पांडेय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

दुर्ग पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में लगातार प्रयास कर रही है और जल्द ही शेष आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।

निलंबित डीएफओ और व्यापारियों के ठिकाने पर दबिश

सुकमा। सुकमा जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ACB (एंटी करप्शन ब्यूरो) और EOW (आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो) की टीम ने रविवार सुबह छापेमारी की। यह छापे निलंबित डीएफओ (डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर) अशोक पटेल और दो व्यापारियों के ठिकानों पर मारे गए। (Major action by ACB and EOW, raids on houses of suspended DFO and traders)

यह भी पढ़ें: शुष्क इंडिया प्राइवेट लिमिटेड चिटफंड घोटाला, फरार डायरेक्टर सुनील तिवारी गिरफ्तार

रविवार सुबह करीब 6 बजे दो वाहनों में पहुंची ACB और EOW की टीम ने सुकमा स्थित सरकारी आवास में डीएफओ अशोक पटेल के घर छापा मारा। इसके साथ ही सुकमा जिले के छिंदगढ़ और कोंटा में भी दो व्यापारियों के घरों पर छापेमारी की गई। अधिकारियों ने छानबीन के दौरान कई दस्तावेज और महत्वपूर्ण सबूतों को खंगाला।

सूत्रों के अनुसार, इस छापेमारी का मकसद अवैध वित्तीय लेन-देन और संपत्ति की जांच करना है। टीम ने डीएफओ और व्यापारियों से जरूरी पूछताछ भी की। हालांकि, अभी तक जब्त की गई संपत्ति और दस्तावेजों की पूरी जानकारी सामने नहीं आई है।

पहले भी हो चुकी हैं बड़ी कार्रवाईयां

सुकमा जिले में यह कोई पहली बार नहीं है जब इतनी बड़ी कार्रवाई हुई हो। इससे पहले भी नक्सली फंडिंग और शराब घोटाले के मामलों में एनआईए (राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी) और ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने छापेमारी की थी। अब ACB और EOW की इस कार्रवाई से जिले में हड़कंप मचा हुआ है।

प्रशासन की ओर से अभी इस मामले में आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, कई अहम खुलासे होने की संभावना है। जिले में भ्रष्टाचार और अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए यह एक बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।

मौके पर पहुंचे पूर्व डिप्टी CM सिंहदेव और विधायक अग्रवाल

Breaking News: सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले (Surguja district) से बड़ी खबर आई है। यहां उदयपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव के दौरान भाजपा, कांग्रेस और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (GGP) के समर्थकों के बीच जमकर धक्का-मुक्की और गाली-गलौज हुई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने किसी तरह यह मामला शांत कराया।

जानकारी के मुताबिक, उदयपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव के दौरान यह घटना घटित हुई। चुनाव के दौरान भाजपा, कांग्रेस और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (GGP) के समर्थकों के बीच जमकर धक्का-मुक्की और गाली-गलौज हुई। गाली-गलौज से शुरू हुई यह बहस देखते ही देखते हाथापाई में उतर आई। हालात बेकाबू होते देख पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा, जिसके बाद सभी सदस्यों को जनपद सभा में पहुंचाया गया।

कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव जनपद परिसर पहुंचे

विवाद की खबर मिलते ही कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव (TS बाबा) और विधायक राजेश अग्रवाल भी जनपद परिसर पहुंचे। फिलहाल पुलिस ने इस मामले को शांत करा दिया है। वहीं जानकारी मिली है कि कुछ ही देर में जनपद सदस्य अपने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव करेंगे।