Home » Archives for 2021 » Page 32
Yearly Archives

2021

– सीएसपी विवेक शुक्ला ने की जिलाबदर की तैयारी

दुर्ग@CG Prime News. सट्टा-जुआ के गढ़ आपापुरा में सीएसपी विवेक शुक्ला ने फिर दबिश दी। जहां 2 महिला और 3 पुरुष सटोरिये को गिरफ्तार किया। सटोरियों के कब्जे से 17 हजार 30 रुपए जब्त की। आरोपियों को दुर्ग कोतवाली पुलिस को सौप दिया। बड़ी बात यह है कि यह वहीं सटोरिए है जो पूर्व में पकड़े जा चुके है। इन आरोपियों के खिलाफ सख्ती बरतते हुए अब पुलिस जिला बदर की तैयारी कर रही है।

दुर्ग कोतवाली टीआई राजोश बागड़े ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि आराधिका और बजरंग नगर में सट्टा चल रहा है। सीएसपी विवेक शुक्ला के नेतृत्व में टीम बनाकर आपापुरा और बजरंग नगर में सटोरियों के अड्डे पर दबिश दी। जहां आरोपी सुरेखा ढीमर (30 वर्ष), गीता ढीमर (45 वर्ष), बंशी सिन्हा (52 वर्ष), दरशरथ सोनी (46 वर्ष) और नरोत्म निषाद (30 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से लाखों रुपए की सट्टा पट्टी बरामद की। वहीं नकद 17 हजार 30 रुपए जब्ती की। आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

आरोपियों के खिलाफ जिलाबदर की तैयारी

दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला आपापुरा और बजरंगनगर में टीम के साथ दबिश दी। जहां दो महिला और तीन पुरुष सटोरियों को गिरफ्तार किया। यह आरोपी पहले भी गिरफ्तार हो चुके है। अब इनके खिलाफ जिलाबदर की तैयारी की जाएगी।

दुर्ग@CG Prime News. हटरीबाजार में खरीदी करने आया 73 वर्षीय बुजुर्ग ठगी का शिकार हो गया। एक बाइक पर सवार दो ठगों ने रोक लिया और कहा कि पुलिस चेकिंग कर रही है। गले में पहने सोने की चेन उतरवाकर बैग में रखवाने लगा। इसी बीच चेन लेकर ठग फरार हो गया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420 के तहत जुर्म दर्ज किया है।

दुर्ग कोतवाली टीआई राजेश बागड़े ने बताया कि घटना बुधवार शाम करीब 6 बजे की है। पुलगांव निवासी मंगलसिंग जैन (73 वर्ष) अपने बेटे से मिलने ऋषभ सिटी आए थे। जहां से शाम को हाथ में छोटा बैग लिए मार्किटिंग के लिए हटरीबाजार जा रहा था। उसी बीच रास्ते में बाइक सवार दो लड़कों ने उन्हें रोक लिया। कहा कि दादा आगे पुलिस चेकिंग कर रही है। हाथ और गले में सोने की ज्वेलरी पहने हुए उसे उतार कर अपने बैग में रख लो नहीं तो पुलिस वाले उसे उतरवा लेंगे। मंगलसिंग उनके झांसे में आकर चेन को उतारा। एक ठग ने चेन को बैग में रखवाने उनकी मदद करने लगा। फिर वहां से दोनों युवक फरार हो गए। जब बैंग को चेक किया तो डेढ़ तोला सोने की चेन गायब थी। तब उन्हें एहसास हुए कि वह ठगी के शिकार हो गए।

दुर्ग@.CG Prime News. तकियापारा के एक कार खरीदी बिक्री करने वाले व्यापारी ने राजनांदगांव के हुपेश साहू की कार को कंपनी में अटैच कराने के नाम पर 30 हजार रुपए प्रतिमाह देने का झांसा दिया। उसके साथ एग्रीमेंट करने के बाद दो माह तक पैसे दिए। इसी बीच कार को 3 लाख 80 हजार में एक व्यक्ति के हाथ बेच दिया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी फरहान खान के खिलाफ धारा 406 के तहत जुर्म दर्ज किया है।

दुर्ग कोतवाली टीआई राजेश बागड़े ने बताया कि राजनांदगांव के हुपेश साहू ने शिकायत की है कि तकियापारा निवासी आरोपी फरहान खान से उसने अपनी कार को किराए दिया। फरहान ने 30 हजार रुपए प्रतिमाह देने का एग्रीमेट कर लिया। दो महीने तक उसे पैसे दिए। इस बीच दुर्ग बाबा रेडियम वाले को 3 लाख 80 हजार रुपए में बेच दिया। जब प्रार्थी को किराए देने बंद कर दिया तो उसने अपनी कार वापस मांगने लगा। इस पर फरहान उसे घुमाते रहा। सालभर बाद प्रार्थी हुपेश ने शिकायत दर्ज कराई।

– 4 घंटे की खोजबीन के बाद व्यापारियों ने दर्ज कराई रिपोर्ट

भिलाई@CG Prime News. छावनी थाना क्षेत्र में बुधवार को दिन-दहाड़े उठाईगिरी हो गई। आरोपी कथित पुलिस अधिकारी बनकर बुजुर्ग के बैग की तलाशी लिया और 31 हजार लेकर चंपत हो गए। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 379 के तहत जुर्म दर्ज किया है।

छावनी टीआई गोपाल वैश्य ने बताया कि सुपेला निवासी उपेन्द्र पटेल (25 वर्ष) ने शिकायत की है कि लिंक रोड स्थित श्याम इंटरप्राइजेस में सेल्समेन है। दोपहर को वसूली के लिए निकला और 31 हजार रुपए की वसूली कर श्याम इंटरप्राइजेस लौट रहा था। इसी बीच शाम करीब 4:30 बजे लिंक रोड के पास एक बाइक में सवार दो युवक थे। उसका रास्ता रोका और स्वयं को पुलिस ्अफसर बताकर बैग की चेकिंग करने लगा। उसे झांसा दिया कि नशे का व्यापार बहुत ज्यादा हो रहा है। इसलिए तुम्हारे बैग की तलाशी ले रहे है। इस बीच उसके बैग में रखे ३१ हजार रुपए पार कर दिए। सेल्समेन को बैग वापस कर बाइक से चले गए। उपेन्द्र ने बैग को चेक किया तो रुपए गायब थे।

भिलाई@CG Prime News. 32 वें सड़क सुरक्षा माह के 17 वें दिन ट्रैफिक पुलिस ने भिलाई इस्पात सयंत्र में साइकिल से आने वाले मजदूरो को रात के समय दुर्घटना से बचाने अच्छी पहल की है। ड्यूटी आने वाले मजदूरों के 247 साइकिलों के पीछे लाल रंग का रेडियम स्टीकर लगाया गया। पुलिस का यह मानना है कि अब साइकिल सवार दुर्घटना शिकार होने से बच सकेंगे।

ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह ने बताया कि हेलमेट जागरूकता को लेकर विभिन्न प्रकार के जन जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे है। साथ ही साथ जागरुकता रैलिया भी निकाली जा रही है। कालिया बीएसपी में ड्यूटी करने साइकिल से जाने वाले अक्सर दुर्घटना के शिकार होते है। इस वजह से उनकी साइकिलों रेडियम लगाया गया। ताकि भविष्य में दुर्घटना से बचा जा सके। यह स्टीकर लगाने का कार्य पूर्व में भी जारी रहेंगा। उन्होंने बताया कि 5 फरवरी को सुबह 7 बजे स्थान शहीद पार्क सेक्टर-5 से मुर्गा चौक सेक्टर-1 तक साइकिल रैली निकाली जा रही है। साइकिल चलाने में रुचि लेने वाले इस रैली में शामिल हो सकते है। अधिक से अधिक भाग लेने ट्रैफिक पुलिस ने अपील की है।

स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर में 12 चालक को लगे चश्में

3 दिवस स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर के आज अंतिम दिन पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के साथ हैवी ट्रांसपोर्ट एसोशिएशन के पदाधिकारी एवं भारी वाहन चालको का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण किया गया.चालक व परिचालक में 12 लोगों को चश्मा लगाने का सुझाव दिया गया, 8 बीपी के मरीज पो गए। 5 को शुगर शिकायत मिली है।

भिलाई@CG Prime News. दुर्ग में एक पति ने अपनी ही पत्नी को कपड़े काटने वाली कैंची से मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति अपने ढाई साल के बच्चे को लेकर फरार हो गया था। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अंकुर बाघ के खिलाफ धारा 302 के तहत जुर्म दर्ज किया।

पद्मनाभपुर चौकी प्रभारी प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि घटना सोमवार और मंगलवार की रात 2.30 बजे की है। आरोपी रायपुरनाका निवासी अंकुर बाघ पेशे से एक मेकैनिक है। कुंदरापार पोटिया चौक की रहने वाली सुरेखा ठाकुर (22 वर्ष) से वर्ष 2015 में प्रेम विवाह किया था। लेकिन उसके चरित्र शक करने लगा। कौंची से हत्याकर घर से फरार हो गया।इस घटना की सूचना पड़ोसियों ने मृतिका सुरेखा ठाकुर की मां वृंदा बाई को दी। फिर उसकी मां ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन सुरेखा की सांसे थम गई थी। सुरेखा के ढाई साल के बच्चे को आरोपी अंकुर उठाकर रायपुरनाका अपने घर ले गया और वहीं जाकर छुप गया था। आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।

महिला तड़पती रही पति भाग गया

सोमवार की रात पति अपने ससुराल से पत्नी को बुलाकर किराए के मकान में लाया। जहां रात को पत्नी सुरेखा जब सो गई तब करीब 2.30 बजे उठा और उसके पेट, पसली, कमर और पीठ पर कौंची खोप दी। महिला कुछ देर तक तड़पती रही। पति घर में छोड़कर बच्चे को साथ में लेकर भाग गया।

दुर्ग@CG Prime News. पूर्व सांसद स्व. चंदूलाल चंद्राकर की पुण्यतिथि पर भिलाई पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ी घोषणा की। उन्होंने चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के शासकीय अधिग्रहण पर मुहर लगा दी।

मंगलवार को सीएम मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल कचांदुर में स्व. चंदूलाल चंद्राकर का पुण्यतिथि कार्यक्रम रखा गया, जिसमें सीएम शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि सीएम मेडिकल कॉलेज का अधिग्रहण सरकार करेगी। कार्यक्रम में सीएम ने पूर्व सांसद की प्रतिमा का अनावरण किया।

बालोद@CG Prime News. छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल में नौकरी लगाने के नाम पर ढाई लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीडि़त युवक ने ठगी करने वाले के खिलाफ अर्जुन्दा थाना में धारा 420 के तहत मामला दर्ज कराया है।

पीडि़त युवक गजानंद साहू पिता धन्नूराम साहू (27) ग्राम माहुद (अ) थाना अर्जुन्दा ने बताया कि 2018 में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल जीडी/एमटी ड्राइवर/ ट्रेडमेन के लिए पहली वाहिनी सशस्त्र बल में भर्ती निकली थी। जिसमें भर्ती होने उसने आवेदन दिया था। उसके पहचान के तामेश्वर पटेल पिता शिवलाल पटेल ग्राम बनियाटोला थाना छुरिया जिला राजनांदगांव ने नौकरी लगाने की बात कहकर 2018 जुलाई में उनके घर आकर ढाई लाख रुपए लिया था। भर्ती की परिणाम की सूची जारी हुई तो उसमें नाम नहीं था। जब दिए गए रुपए वापस करने की मांग की गई तो वापस ही नहीं किया। अब मोबाइल बंद कर दिया है। इससे उन्हें ठगे जाने का अहसास हुआ। उन्होंने रिपोर्ट लिखाई।

भिलाई@CG Prime News. आईएसयू छात्र संगठन ने सोमवार को प्रदेश महासचिव महेंद्र प्रताप ठाकुर के नेतृत्व में आईजी विवेकानंद सिन्हा और सेक्टर-6 थाना प्रभारी विजय ठाकुर से शिकायत की। सेक्टर- 5 स्थित शहीद पार्क में आमजनता से बाईक चालकों और चारपहिया वाहन चालकों से की जा रही पार्किंग की अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है। गतदिनों जनता से की गई पार्किंग वसूली राशि को जब्त कर दोशियों के खिलाफ एफआईआर करने की मांग किया है।

महेन्द्र प्रताप ठाकुर ने बताया कि सेक्टर -5 के नवनिर्मित शहीद पार्क में घूमने जाने वाले लोगों से पिछले कई दिनों तक पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली चल रही थी, जिसके विरोध पश्चात निगम आय़ुक्त ने इसे अवैध घोषित कर दिया है, लेकिन गत दिनों में लोगों से जो अवैध वसूली हुई है। उससे आमजनों में रोष है। आईएसयू ने इस संबंध में मांग की है कि दोशियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर पार्किंग के नाम पर की गई अवैध वसूली को जब्त किया जाए। थाना प्रभारी ने इस संबंध में जल्द से जल्द त्वरित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया है।

आईजी से की शिकायत

महेन्द्र प्रताप ने बताया कि इस संबंध में शिकायत की प्रतिलिपि दुर्ग रेंज पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा को भी दी गई है। इस संबंध में त्वरित कार्यवाही नहीं होने पर आईएसयू द्वारा बड़े स्तर पर इसका विरोध किया जाएगा। इस मौके पर मुख्य रूप से सुभाष, अजहर अहमद, राहुल मेहरा, हिमांशु, शिशिर, आयुष तिवारी, उदयपाल, गुलशन सहित कई युवा नेता मौजूद थे।

भिलाई@CG Prime News. बालाजी अंग्रेजी शराब दुकान के पास एक युवक पर प्राणघातक हमला कर आरोपी फरार हो गए। घायल युवक करीब एक घंटे तक जमीन पर पड़ा हुआ था। सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर लेट पहुंची। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे को खंगाला। जिसमें हमलावर स्पष्ट चाकू से वार करते हुए नजर आ रहै है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 307 के तहत जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

खुर्सीपार थाना पुलिस ने बताया कि घटना करीब 8 बजे की है। एकता नगर निवासी सुनील कुमार (३० वर्ष) शराब दुकान के पास खड़ा था। उसी दौरान वहां खड़े युवकों ने विवाद कर उस पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। करीब तीन से चार वार उसके शरीर पर किया है। पसली में गंभीर चोट आई है। उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के मुताबिक हालत नाजुक है। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

भिलाई@CG Prime News. कुम्हारी थाना अंतर्गत रविवार शाम को कुम्हारी खारुन ग्रीन कॉलोनी के पास तेज रफ्तार कार ने खड़ी बाइक सवार को ठोकर मारकर घसीटते हुए 25 मीटर दूर खड़ी ट्रक में घुस गई. इस दर्दनाक हादसे में बाइक चालक और कार में सवार दो की मौत हो गई. वहीं कार में फंसे चालक को टीआई ने बाहर निकालकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कुम्हारी टीआई आशीष यादव ने बताया कि आज शाम 5 बजे खारुन ग्रीन वैली के सामने एक ट्रक खड़ी थी कि रायपुर से कार सीजी 04 एफजे 2221 में तीन युवक बैजनाथ पारा रायपुर बैजनाथ पारा निवासी रहीम, शेख जाहीरुद्दीन व शेख फरीद सवार होकर तेज रफ्तार से भिलाई तालपुरी जा रहे थे. इस दौरान खारुन ग्रीन के पास बाइक सीजी 07 एपी 0264 में दुर्ग निवासी अय्यूब गोरी (34 वर्ष) कुम्हारी में कलेक्शन कर अपने काम से लौट रहा था. तभी कार चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलते हुए बाइक सवार को ठोकर मार दी. मौके पर बाइक सवार की मौत हो गई. कार सवार शेख जाहीरुद्दीन, रहीम की मौके पर मौत हो गई. वहीं कार में फंसे फरीद को बाहर निकाल कर टीआई ने अपने वाहन से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया उसका उपचार जारी है.

दूसरा बाइक सवार बचा बाल-बाल

सड़क किनारे एक ट्रक खड़ी थी. इसके चलते खारुन ग्रीन के पास ट्रैफिक जाम हो रहा था. तेज रफ्तार कार के चालक वाहन को काबू नही कर पाने के कारण सीधे बाइक सवार को चपेट में लेते हुए कार भी ट्रक में जा घुसा. वही दूसरा बाइक सवार जितेंद्र नेमा घटना में बाल- बाल बच गया. खबर लगते ही मौके पर आसपास के लोग पहुचे उसके बाद ही कुम्हारी पुलिस पहुंच पाई. घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है.

ट्रैफिक पुलिस पर उठ रहे सवाल

हमेशा खारुन ग्रीन के सामने भारी वाहन रहती है खड़ी जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह चल रहा है. जहां लोगो को ट्रैफिक के नियमों को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. मगर कुम्हारी खारुन ग्रीन के पास रविवार की शाम हुए सड़क दुघर्ना से ट्रैफिक पुलिस की पोल खोल कर रख दिया है.

बालोद@CG Prime News. जगदलपुर के सीआरपीएफ कैंप में एक जवान ने अपने साथियों पर सर्विस राइफल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से एक जवान की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया।

शुक्रवार को सुबह हुई इस घटना में बालोद के कन्नेवाड़ा निवासी प्रमोद सोरी (25) की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। गांव के जवान बेटे की इस तरह की घटना में मौत से सभी स्तब्ध हैं। सीआरपीएफ के अधिकारियों ने इस घटना की जानकारी परिजनों को भी दे दी है। परिजन भी घटनास्थल के लिए दोपहर ही रवाना हो गए थे। जानकारी के मुताबिक शनिवार को दोपहर तक ही सीआरपीएफ जवान प्रमोद सोरी का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए उनके गृहग्राम कन्नेवाड़ा लाया जाएगा।

बस्तरिया बटालियन में हुई घटना

जानकारी के अनुसार घटना सेसरपोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेडवा गांव में सीआरपीएफ की 241वीं बस्तरिया बटालियन के शिविर में सुबह 8 बजे हुई। यहां 25 साल के कांस्टेबल गिरीश कुमार ने एक सैनिक की बंदूक छीनकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिससे प्रमोद की मौत हो गई।