Big Breaking: राजनांदगांव में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत, 13 लोग घायल

राजनांदगांव. CG Prime news. जिले में मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा हो गया। चिचोला चौकी थाना क्षेत्र के लाल माटी जलाशय में मंगलवार दोपहर मछली पकडऩे गए 19 मछुआरों पर आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं 13 मछुआरे गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें उपचार के लिए छुरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। गंभीर रूप से घायल कई मछुआरों को उपचार के लिए राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। एएसपी जय प्रकाश बढ़ई ने बताया कि मछुआरों ने जलाशय में मछली पकडऩे के लिए किनारे पर कैंप लगाया था। आज दोपहर अचानक बारिश के साथ आकाशीय बिजली इसी कैंप पर गिर गया। जिसमें दो मछुआरों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलन के बाद तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया।

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार

छत्तीसगढ़ में नवोदय विद्यालय के 6 वीं के छात्र ने लगाई फांसी, हॉस्टल परिसर में गमछे से लटकते मिली लाश