कटर से हमला कर लूटने वाला गिरोह पकड़ाया, 10 वारदातों का खुलासा

गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

चाकू से हमला कर शहर में दहशत फैलाने वाला गिरोह पकड़ाया

भिलाई. ट्विनसिटी में पिछले एक महीने से चाकू और कटर से हमला कर लूट की वारदातों को अंजाम देने वाला बाइक सवार गिरोह आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। यह गिरोह आम जनता से लेकर पुलिस अधिकारियों तक को निशाना बना रहा था। भिलाईनगर पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है। (A gang that used to rob people using cutters was caught, 10 incidents revealed)

जानकारी के मुताबिक, 10 सितम्बर की सुबह करीब 4.35 बजे सेक्टर-6 पुलिस दूरसंचार विभाग में पदस्थ उपनिरीक्षक अय्यूब हुसैन (61 वर्ष) साइकिल से मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। जैसे ही वे सेक्टर-6 चर्च के पास पहुंचे, बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उनका मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए। इस घटना के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की तलाश तेज की।

10 वारदातों का पुलिस करेगी खुलासा

पुलिस जांच में सामने आया कि यह गिरोह पिछले एक महीने में करीब 10 वारदातों को अंजाम दे चुका है। जेवरा चौकी क्षेत्र में बस चालक को चाकू की नोक पर रोककर हजारों रुपये लूट लिए गए थे। वहीं, वैशाली नगर थाना क्षेत्र और भिलाईनगर क्षेत्र में एक ही दिन तीन लूट की घटनाएं हुईं। बीएसपी चालक पर कटर से हमला कर मोबाइल छीन लिया गया।

सेक्टर-5 में तीन वारदातें एक साथ

सेक्टर-5 में एक बुजुर्ग पर भी हमला कर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि गिरफ्तार युवकों से पूछताछ जारी है, जिससे और वारदातों का खुलासा हो सकता है। पुलिस ने मामले में धारा 3(5), 304(2) बीएनएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

नशे की लत युवाओं को अपराध की ओर ढकेल रही

विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की वारदातों की जड़ में नशा और ऑनलाइन गेमिंग की लत है। कई युवक बिना मेहनत पैसा कमाने की चाहत में अपराध की राह पकड़ रहे हैं। मोबाइल दुकानदार रोहित उपाध्याय का कहना है कि आजकल युवाओं को नौकरी पर रखना मुश्किल हो गया है, क्योंकि अधिकांश ऑनलाइन गेमिंग और नशे में लिप्त हैं।

पुलिस का दावा है कि इस गिरोह की गिरफ्तारी से शहर में लूट की घटनाओं पर रोक लगेगी। आज होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरे मामले का विस्तार से खुलासा किया जाएगा।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश