नक्सली संगठन के नाम मांगे 1 करोड़ की लेवी, आरोपी गिरफ्तार

साइबर फ्रॉड का खुलासा

CG Prime News@जशपुर| पुलिस ने एक सनसनीखेज मामला उजागर किया है, जिसमें आरोपी पवन लोहरा ने नक्सली संगठन पीएलएफआई का नाम लेकर एक सरकारी लेखापाल से 1 करोड़ रुपये की लेवी की मांग की। आरोपी ने फिलीपिंस देश का एरिया कोड +63 का इस्तेमाल कर व्हाट्सअप पर धमकी भरा संदेश भेजा था, जिसमें पैसे न देने पर फौजी कार्यवाही की चेतावनी दी गई थी।

इस मामले में जशपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की सायबर यूनिट द्वारा मोबाइल नंबर का तकनीकी विश्लेषण किया गया, जिससे पता चला कि आरोपी झारखंड के खूंटी जिले के मान्हु से इस अपराध को अंजाम दे रहा था। आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल और सिमकार्ड बरामद किए गए हैं।

नक्सली संगठन का नाम लेकर लवी की मांगता था रकम

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने साथी के साथ मिलकर लोगों को नक्सली संगठन का नाम लेकर धमकी देकर लेवी की रकम मांगता था, और अब तक 10-12 लोगों से लेवी की मांग की जा चुकी थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और छत्तीसगढ़ विशेष जन सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है और उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। पुलिस अब अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

वर्जन: यह वारदात सायबर फ्रॉड जैसी है, और मामले की गहन जांच की जा रही है। शशि मोहन सिंह, SSP

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश