हाइलोजन की रौशनी में घर के पास खेला रहा था जुआ, सुपेला आदतन जुआरी हंसराज सहित 17 पकड़ाए

– सुपेला पटरी किनारा छोड़ अब उतई में जमाया था जुआ कारोबार, 1 लाख 87 हजार 320 रुपए जब्त

गौरव तिवारी/भिलाई@CG Prime News. उतई पुलिस ने शुक्रवार बलविंदर उर्फ बिट्टू सरदार के घर में दबिश दी। जहां हाइलोजन की रौशनी में जुआ में दाव लगाते 17 आरोपी पकड़ा गए। इसमें सुपेला क्षेत्र का आदतन जुआरी हंसराज उर्फ हंसू शामिल था। बता दें सुपेला पटरी किनारे लम्बे समय से जुआ का कारोबार चला रहा था, लेकिन यहां बंदकर करीब दर्जनभर साथियों को लेकर ग्रामीण इलाके में पहुंच गया था। इस बार एएसपी अनंत कुमार साहू के हत्थे चढ़ गया। शिफारिसों को नजर अंदाज कर कार्रवाई हुई। उतई टीआई नवी मोनिका पांडेय मौके पर पहुंची और पूरी टीम के साथ चारों तरफ घेर दिया। आरोपी बैठे के बैठे रह गए और हंसराज समेत 17 जुआडियों को दबोच लिया। मौके से 1 लाख 87 हजार 320 रुपए जब्त किया।

ग्रामीण एएसपी अनंत साहू ने बताया कि रात में जुआ का फड़ बैठाकर खेलने की सूचना मिली। तत्काल एसडीओपी आकाश राव गिरेपुंजे के मार्गदर्शन में उतई टीआई नवी मोनिका पांडेय ने अपनी पूरी टीम के साथ धावा बोला। जहां दूर से ही हाइलोजन की रौशनी में जुआ का पूरा खेला चल रहा था। एक साथ टीम ने चारों तरफ से घेर लिया। पुलिस को करीब देख एक भी जुआड़ी भाग नहीं सके। 17 जुआड़ी और उनके वाहनों की जब्त की। आरोपियों के खिलाफ धारा 13 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की। एएसपी ने बताया कि इन आरोपियों की विभिन्न थानों में दर्ज प्रकरणों की लिस्ट खंगाली जा रही है। इसके बाद आगे कार्रवाई की जाएगी ।

बलविंदर के घर पर पकड़ाए सुपेला का आदतन जुआड़ी हंसराज समेत 17 जुआरी

उतई का मुख्य सरगना बलविंदर उर्फ बिट्टू सरदार के घर के पास जुआ चल रहा था। उसके परिवार के लोग गांव गए थे। जिसका फायदा उठाकर बिट्टू जुआ खेला रहा था। मौके पर सीगरेट, गुटखा आदि की पूरी व्यवस्था रखी गई थी। आरोपी सुपेला पांच रास्ता हंसराज पिता दीनानाथ प्रसाद, मुरुम खदान नरेंद्र कुमार देवांगन पिता स्वर्गीय बौवालाल, दिनेश साहू पिता गुजुर साहु, जितेंद्र प्रसाद पिता नर्मदा, छावनी कैंप-२ सरफुल इस्लाम पिता जमशेद अली, संजय साव पिता रामधनी साहू, चंदखुरी निवासी भूपेश कुमार हरमुख पिता मोहनलाल, गजेंद्र देशमुख पिता पितांबर, नंदिनी भगत प्रसाद पिता मोहन दास, दुर्ग राजीव नगर रुपेश सोनी पिता रामलाल, पप्पू साहू पिता कमला साहू, बलराम सोनकर पिता राजू लाल सोनकर, छावनी जितेंद्र सिंह पिता गुरुदेव सिंह, गुंडरदेही हरीश साहू पिता रामानंद साहू, नेवई कृष्णा यादव पिता बलदेव यादव, मरोदा जितेंद्र मल्लाह पिता श्रीनाथ मल्लाह और हथखोज बलविंदर सिंह पिता अमर सिंह को गिरफ्तार किया है।

Related posts

दुर्ग जिले में 2 से 4 नवंबर तक होगा राज्योत्सव, स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव होंगे मुख्य अतिथि

Breaking: दुर्ग में एक्टिवा में नशीली कफ सिरप बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 130 शीशी सिरप जब्त

शराब के नशे में गुरू घासीदास बाबा पर अभद्र टिप्पणी, आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने निकाला जुलूस