साहू समाज की इकाई चुनाव में संस्कार पैनल की एकतरफा जीत, इस्पात नगर के अध्यक्ष बने गोपाल

भिलाई. CG Prime News. साहू समाज के इस्पात नगर इकाई चुनाव में मंगलवार को संस्कार पैनल ने एकतरफा जीत दर्ज की है। अपने प्रतिद्वंद्वी विकास पैनल के उम्मीदवारों को हराते हुए संस्कार पैनल के गोपाल राम सार्वा ने अध्यक्ष, युगल किशोर साहू ने उपाध्यक्ष और लता साहू ने महिला उपाध्यक्ष के पद पर कब्जा जमाया। रिसाली नगर निगम बनने के बाद साहू समाज ने 15 इकाई को मिलाकर रिसाली तहसील का गठन किया है। जिसमें से 9 इकाइयों में 15 मार्च से लेकर 24 मार्च तक चुनाव कराए जा रहे हैं। 25 मार्च के बाद परिक्षेत्र और तहसील का चुनाव होगा।

Related posts

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू गिरफ्तार

रायपुर में 50 लाख कैश के साथ 4 सटोरिए गिरफ्तार, ID भी बेचते थे

राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी विवाद के बीच CM साय ने दिया बड़ा बयान