लॉकडाउन में युवती ने दुकान खोलने से मना किया तो उसके भाई को तीन युवकों ने डंडे से पीटा

दुर्ग. CG Prime News @ लॉकडाउन में किराना दुकान नहीं खोलने पर कसारीडीह दुर्ग में रहने वाली युवती से तीन बदमाश गाली गलौज करने लगे। जब उसका भाई समझाने निकला तो बदमाशों ने उसकी डंडे से पिटाई कर दी। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सागर उमरे, दुर्गेश साहू और योगेन्द्र कुमार साहू के खिलाफ धारा 188, 294, 323, 327, 506, 34 के तहत जुर्म दर्ज कर कार्रवाई की।

दुर्ग कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि कसारीडीह सुभाष नगर निवासी किरण चन्द्राकर (38 वर्ष) ने शिकायत की है कि वह अपने निवास पर ही छोटी सी किराना दुकान चलाकर परिवार चलाती है। छोटा भाई दीपक चन्द्राकर भी मदद करता है। लॉकडाउन की वजह से दुकान बंद है। उसी मोहल्ले के आरोपी बीड़ी, सिगरेट की मांग करते हुए दुकान का शटर को जोर-जोर से खटखटने लगे। किरण बाहर निकल कर बोली की कलेक्टर के आदेश पर लॉकडाउन में दुकाने बंद है। खोलने पर कार्रवाई हो जाएगी। इसलिए दुकान को नहीं खुलेगी। इस पर तीनों उस पर दबाव बनाने लगे कि दुकान नहीं खोलेगी तो अच्छा नहीं होगा। फिर भी उसने मना किया तो किरण के साथ गाली गलौज करने लगे। किरण का भाई दीपक निकल कर समझाने की कोशिश की लेकिन तीनों आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर लिए और डंडा से उसकी पिटाई कर दी।

Related posts

दुर्ग पुलिस ने म्यूल अकाउंट गैंग का किया पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर में 23 जनवरी से लागू होगा कश्निर सिस्टम, साय कैबिनेट ने लिए 10 अहम फैसले

प्रमोशन का तोहफा, छत्तीसगढ़ पुलिस के 16 DSP बने ASP