लॉकडाउन में बेवजह घर से निकले लोगों का ट्रैफिक पुलिस ने बाइक जब्त कर किया महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई

भिलाईनगर@CGPrimeNews. लॉकडाउन में इतनी सख्ती के बावजूद पुलिस को 200 ऐसे बहानेबाज मिले, जिसके के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई करनी पड़ी। वहीं ट्रैफिक पुलिस ने 100 चालकों के वाहनों को जब्त कर पैदल का रास्ता दिखा दिया। एसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश के बाद एएसपी रोहित कुमार झा ने सुबह 5 बजे से ही फिक्स पाइंट पर अधिकारियों और कर्मचारियों को तैनात कर दिया। शहर के 45 पाइंट पर चारों तरफ मुख्य मार्ग पर बेरिकेट लगा पुलिस का पहरा रहा। कुछ बहानेबाज घर से निकलकर बाहर का माहौल देखने की कोशिश की। पुलिस की चौकसी के बाद भी वे बहाने लेकर पहुंच गए। पाइंट पर तैनात पुलिस ने किसी की नहीं सुनी और करीब 200 लोगों के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की।

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

Big News: मुंबई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले का पुलिस ने किया एनकाउंटर

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार