लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त हुई पुलिस, 550 लोगों पर पहले दिन कार्रवाई

भिलाई. CG Prime News @ कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए पूरे शहर में लॉकडाउन किया गया, लेकिन उल्लंघन करने वाले करीब 550 लोगों को बिना फेस मास्क और एक गाड़ी में तीन सवारी के साथ पुलिस ने पकड़ा। सभी के खिलाफ चालानी कार्रवाई की। उन्हें हिदायत दी गई कि दोबारा पकड़े गए तो उनके खिलाफ महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह ने बताया कि 214 लोगों के खिलाफ बिना मास्क की कार्रवाई की। वहीं 250 सोशल डिस्टेसिंग और तीन सवारी पर कार्रवाई की। इसी तरह अलग-अलग थाना की टीम ने कार्रवाई की।

8 मार्गो पर नाकेबंदी, 25 फिक्स प्वाइंट
एएसपी रोहित कुमार झा ने बताया कि शहर के मुख्य मार्गों का चयन किया गया, जिसमें 8 स्थलों पर नाकाबंदी की गई है। वहीं 25 स्थानों पर फिक्स प्वाइंट बनाए गए है। 36 पेट्रोलिंग पार्टियां सड़क पर दौड़ती रहेगी। इसके अतिरिक्त डायल 112 के 35 वाहनों को उनके क्षेत्रों में अलर्ट किया गया है।

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार

छत्तीसगढ़ में नवोदय विद्यालय के 6 वीं के छात्र ने लगाई फांसी, हॉस्टल परिसर में गमछे से लटकते मिली लाश