लॉकडाउन का उल्लंघन करना पड़ गया भारी, भिलाई निगम ने तीन दुकानों को किया सील

भिलाई.@CG Prime News. नगर पालिक निगम भिलाई की टीम ने बुधवार को लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन वाले 37 लोगों के खिलाफ 19800 रुपए की चालानी कार्रवाई की। अब गुरुवार से टोटल लॉकडाउन पर भी निगम की पैनी नजर है। मॉर्निंग एवं इवनिंग वॉक पर निकलने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

बुधवार को निरीक्षण के दौरान सुपेला बाजार क्षेत्र में राकेश किराना, संजय मसाला और एक अन्य किराना दुकान खुली पाए जाने पर सील बंद कर दिया गया। इनके संचालक लॉकडाउन में भी दुकान खोलकर व्यवसाय कर रहे थे। जोन-1 आयुक्त सुनील अग्रहरि व भिलाई नगर तहसीलदार की उपस्थिति में सीलबंद करने की कार्रवाई की गई। वहीं बिना मास्क के घूम रहे पांच लोगों से 1000 रुपए जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा नेहरू नगर में निर्धारित समय के बाद भी अंडा दुकान खुली पाए जाने पर चालानी कार्रवाई की गई। यहां अधिक दाम पर सामग्री बेचने की भी शिकायत थी।

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार

छत्तीसगढ़ में नवोदय विद्यालय के 6 वीं के छात्र ने लगाई फांसी, हॉस्टल परिसर में गमछे से लटकते मिली लाश