भिलाई में 26 साल की युवती ने की आत्महत्या, लॉकडाउन में शादी पोस्टपोंड होने से रहती थी गुमशुम

CG Prime News@भिलाई. राधिकानगर में २६ साल की युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती की शादी तय हो गई थी। गुरुवार को खुदकुशी की सूचना पर सुपेला थाना पुलिस युवती के घर पहुंची। टीआई गोपाल वैश्य ने बताया कि मृतक युवती रानी चौधरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। मृतक के परिजनों से इस मामले में पूछताछ की जाएगी। युवती ने यह आत्मघाती कदम अपने घर के कमरे में बुधवार-गुरुवार दरम्यानी रात को उठाया है। सुबह परिजनों ने आहट नहीं मिलने पर कमरे में देखा तो तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

मार्च में होनी थी शादी

मृत युवती के परिजनों ने बताया कि रानी की शादी तय हो गई थी। कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह मार्च में होने वाली शादी को पोस्टपोंड करके आगे बढ़ाया गया था। उसके बाद से वह थोड़ी गुमसुम रहने लगी थी। बुधवार को उसने दुबई में रह रहे अपने मंगेतर से बात की थी। इसके बाद उसकी किसी से ज्यादा बात नहीं हुई थी। पुलिस ने बताया कि इस मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट के बाद कुछ और पहलू भी सामने आ सकते हैं।

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार

छत्तीसगढ़ में नवोदय विद्यालय के 6 वीं के छात्र ने लगाई फांसी, हॉस्टल परिसर में गमछे से लटकते मिली लाश