भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा की टीम से बाहर हुई सरोज प्रदेेश, प्रभारी जैन को भी हटाया, डॉ. रमन की जगह बरकरार

रायपुर.@ CG Prime News.भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पद संभालने के 8 महीने बाद अपनी नई टीम घोषित की है। नई टीम में पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह और सौदान सिंह का पद बरकरार, लेकिन राष्ट्रीय टीम के हिस्सा रहे सरोज पांडेय व रामविचार नेताम को जगह नहीं मिली। वहीं छत्तीसगढ़ प्रभारी अनिल जैन को भी हटा दिया गया है। टीम मोदी के पुनर्गठन में सरोज को जगह मिल सकती है। अमित शाह की कार्यकारिणी में रहे तीनों सह संगठन महामंत्री वी. सतीश, सौदान सिंह और शिवप्रकाश से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की गई है। दो अन्य महामंत्री महाराष्ट्र की प्रभारी रहीं सरोज पांडे और अनिल जैन को भी हटाया गया है।

जैन की भूमिका हरियाणा में सरकार बनवाने में काफी महत्वपूर्ण थी। जो नए महामंत्री बनाए गए हैं, उनमें पंजाब से आने वाले अभी तक मंत्री की भूमिका में रहे तरुण चुग, दलित चेहरा बन चुके दुष्यंत कुमार गौतम और असम में पार्टी महामंत्री रहे सांसद दिलीप सैकिया को महामंत्री बनाया गया है। असम में अगले वर्ष चुनाव के कारण भी राज्य को महत्व दिया गया है। वहीं दूसरी ओर तीन महामंत्री बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय, बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव और पार्टी कार्यालय के ज्यादा समय देने वाले अरुण सिंह को बरकरार रखा गया है। तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए मुकुल रॉय को उपाध्यक्ष बनाया गया है। पार्टी पश्चिम बंगाल चुनाव में उनका बेहतर उपयोग करना चाहती है। 2019 के लोकसभा चुनाव के समय ही उन्होंने कई टीएमसी के नेताओं को बीजेपी में शामिल करवाया था। पश्चिम बंगाल को ही महत्व देते हुए राज्य के सह प्रभारी अरविंद मेनन और अनुपम हजारा को भी मंत्री बनाया गया है। उमा भारती, प्रभात झा, विनय सहस्त्रबुद्धे, ओम माथुर, श्याम जाजू और अविनाश राय खन्ना को उपाध्यक्ष पद से हटा दिया गया है।

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार

छत्तीसगढ़ में नवोदय विद्यालय के 6 वीं के छात्र ने लगाई फांसी, हॉस्टल परिसर में गमछे से लटकते मिली लाश