बारिश में टूटे घर और भीगे किताबों को देखकर रोने वाली बस्तर की अंजली को सोनू सूद ने दिया देश के नामी यूनिवर्सिटी में पढऩे का ऑफर

रायपुर.CG Prime News @ बीजापुर जिले की अंजली को बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की तरफ से ऑफर मिला है। एक्टर की ओर से अंजली को पंजाब और हरियाणा के विश्वविद्यालय में आगे की पढ़ाई करने की पेशकश की गई है। इसका पूरा खर्च सोनू सूद उठाएंगे। अंजली के लिए हॉस्टल का भी इंतजाम करेंगे। अंजली से दोनों में से एक संस्थान चुनकर फैसला लेने कहा गया है।

अंजली अब परिवार के साथ इस विषय पर विचार कर रहीं हैं। अंजली वही लड़की है, जिसका रोते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था। दरअसल पिछले महीने बारिश में अंजली का घर टूट गया था और किताबें भीग गईं थीं। इस वीडियो को देख सोनू सूद ने ट्विटर के जरिए मदद का भरोसा दिलाया था। सोनू सूद का रिएक्शन सामने आने के बाद स्थानीय प्रशासन और प्रदेश शासन भी अंजलि को लेकर काफी संवेदनशील हुए और सभी ने अंजली की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए।

Related posts

छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों का समय बदला, यात्रा से पहले देख लें टाइमिंग

Durg: नशे का कारोबार करने वाले 3 युवक गिरफ्तार, नशीली दवाईयां जब्त

दुर्ग पुलिस ने म्यूल अकाउंट गैंग का किया पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार