नौकरी से निकाला तो ट्रेलर चालक ने डायरेक्टर के कार पर चढ़ा दिया मालवाहक, आरोपी गिरफ्तार

भिलाई.CG Prime News @ रायपुर पॉवर प्लांट के डायरेक्टर संदीप कुमार की कार को ठोकर मारने वाले ट्रेलर चालक के खिलाफ धारा 308 (हत्या की नीयत से अपराध कारित करना) के तहत पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। आरोपी ट्रेलर चालक मदन लाल साहू को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया। अंजोरा चौकी प्रभारी देवसरण सिंह ने बताया कि घटना सोमवार की है। रायपुर स्टील एंड पॉवर प्लांट के डायरेक्टर संदीप कुमार की कार को ठोकर मार दिया था। करीब 300 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। अन्य कर्मचारियों ने दौड़कर ट्रेलर को रोका। तब जाकर जान बची। गाड़ी पूरी तरह से डैमेज हो गर्ई। इस घटना के पीछे डायरेक्टर ने उसे कंपनी से निकाल दिया था। मदन लाल साहू ने हत्या करने के लिए ट्रेलर से ठोकर मारा है।

Related posts

प्रमोशन का तोहफा, छत्तीसगढ़ पुलिस के 16 DSP बने ASP

61 लाख के मादक पदार्थ नष्ट

हेरोइन (चिट्टा) तस्करी में पति–पत्नी गिरफ्तार