नाबालिग लड़की को प्रेमजाल में फंसाकर कर्नाटक भागने की फिराक में था युवक, पुलिस ने ट्रेन पकडने से पहले किया गिरफ्तार

भिलाई. CG Prime News @ शहर की एक नाबालिग लड़की को प्रेमजाल में फंसाकर युवक उसे लेकर कर्नाटक भागने की फिराक पर था। पुलिस ने आरोपी को ट्रेन पकडऩे से पहले गिरफ्तार कर लिया। नाबालिग 10 सितंबर से घर से गायब थी। तब परिजनों ने अपहरण की आशंका व्यक्त करते हुए पुलिस में शिकायत की थी। परिजनों की शिकायत पर जीआरपी पुलिस ने ट्रेन पकडऩे से पहले नाबालिग को अपने कब्जे में लेकर परिजनों को सौंप दिया। आरोपी प्रीतम को गिरफ्तार कर लिया। जीआरपी पुलिस ने आरोपी निषाद के खिलाफ धारा 363, 366, 354, 8 पॉक्सो एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया। उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

जीआरपी भिलाई-तीन टीआई एलएस राजपूत ने बताया कि 13 वर्षीय नाबालिग के परिजनों ने शुक्रवार को अपहरण की शिकायत की। मामले में तत्काल टीम गठित कर खोजबीन शुरू की गई। इस बीच यह जानकारी मिली कि 10 सितंबर को नाबालिग को आरोपी पुरैना स्टोर पारा वार्ड-39 निवासी प्रीतम निषाद (29 वर्ष) के साथ देखा गया। टीम ने ऐसा जाल बिछाया कि प्रीतम डबरापारा के पास पकड़ा गया।

लॉज में नाबालिग को लेकर ठहरा था आरोपी
पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रीतम आईटीआई पास है। मूलत: कर्नाटक वेल्लूर का रहने वाला है। उसके नाना भिलाई तीन में रेलवे कर्मचारी थे। पिता रायपुर के सीमेंट फैक्ट्री में नौकरी करता था। वह प्राइवेट जॉब कर रहा था। प्रीतम के परिवार का कोई सदस्य अब नहीं है। यह जानकारी मिली कि प्रीतम ने दो युवतियों से शादी की। दो-तीन साल के अंतराल में उन्हें छोड़ दिया। अब 13 वर्ष की नाबालिग को बहला फुसला कर शादी का झांसा देकर कर्नाटक ले जा रहा था। ट्रेन के इंतजार में वह दो दिन से एसके लॉज पावर हाउस में रूका था।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश