Breaking : कटर से युवक पर प्राणघातक हमला, गंभीर अवस्था में मेकाहारा भर्ती

भिलाई. CG Prime News @ स्टेशन मरोदा बजरंगपारा में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक पर कटर से प्राणघातक हमला कर दिए. घायल युवक को जिला अस्पताल ले गए, जहां से डॉक्टरों ने रायपुर मेकाहारा रेफर कर दिया. शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 307, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है. आरोपी फरार हो गए है.

नेवई थाना पुलिस ने बताया कि 16 सितंबर की दोपहर 1 बजे की घटना है. चन्द्रहास आडिल ऊर्फ ठुठी अपने दोस्त पुरन यादव के साथ बजरंगपारा बरगद पेड़ के पास बैठा था. उसी बीच आरोपी सोहन देशलहरे और मोंटी अन्य साथियों के साथ पहुंचा. फौरन सोहन ने थर्माकोल कटर निकाला और चन्द्रहास के पेट में वार कर दिया. जिससे चंद्रहास घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा. आस पास के लोग दौड़े और उसे गंभीर अवस्था में शासकीय अस्पताल उतई ले गए. गंभीर चोट के कारण डॉक्टर जिला अस्पताल भेज दिए. वहां भी प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों ने हायर सेंटर मेकाहारा रायपुर रेफर कर दिया. जहां चंद्रहास का उपचार चल रहा है.

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार

छत्तीसगढ़ में नवोदय विद्यालय के 6 वीं के छात्र ने लगाई फांसी, हॉस्टल परिसर में गमछे से लटकते मिली लाश