कोरोना से दामाद की मौत के बाद सदमें में ससुर ने लगा ली फांसी, सुसाइडलनोट में लिखा बेटी को कैसे इस हाल में देखूंगा

भिलाई. CG Prime News @ कोरोना से एक ओर लोगों की मौत हो रही है। वहीं दूसरी ओर अवसाद लोग खुदकुशी कर रहे। इस संक्रमण के प्रभाव में कइयों का परिवार उजड़ रहा हैं। एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां जवान दामाद की कोविड से मौत के बाद सदमे में ससुर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। नवविवाहिता बेटी के विधावा होने का दर्द पिता सह नहीं पाया। दामाद की कोरोना संक्रमण से मौत के बाद से वह अवसाद में था।

जामुल थाना पुलिस ने बताया कि लक्ष्मीपारा निवासी हरदेल देशमुख (67 वर्ष) एसीसी से सेवानिवृत्त हुए थे। बेटी की शादी नागपुर में दिनेश देशमुख के साथ किया था। 9 सितम्बर को कोरोना से दिनेश की मौत हो गई। इसकी जानकारी हरदेल को हुई। तभी से विधवा बेटी और उसके भविष्य की उसे चिंता होने लगी। परिजन के मुताबिक सप्ताहभर से गुमसुम रहने लगा थे। पुलिस ने सिलाई मशीन पर रखे सुसाइडल नोट को बरामद कर लिया है।

बेटी को इस हालत में नहीं देख पाउंगा
मृतक हरदेल ने सुसाइडल नोट में लिखा है कि भाई मुझे माफ करना। मेरी बेटी विधवा हो गई। वह सामान लेकर आएगी तो उसे मैं इस हालत में नहीं देख पाऊंगा। उसका दु:ख मुझसे सहन नहीं हो रहा है। मुझे माफ करना। मैं ऐसा गलती कर रहा हूं। प्रशासन व पुलिस हमारे घर वालों को परेशान न करे। मैं अपनी मर्जी से ऐसा करने जा रहा हूं। मेरे परिवार के किसी भी सदस्य को परेशान न किया जाए।

Related posts

रायगढ़ तमनार बवाल: पुलिस–ग्रामीण भिड़ंत, TI घायल

राजनांदगांव पुलिस की नई पहल, ब्लैक पैंथर स्क्वाड का किया गठन

बलौदाबाजार में मूर्तियों की तोड़फोड़ की जांच, फॉरेंसिक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा