काम पर बुलाकर महिला से किया बलात्कार, वीडियो बनाकर वायरल करने की देता रहा धमकी

भिलाई. CG Prime News @ कातुल बोर्ड फेस-1 में एक युवक ने महिला को घर का काम करने के लिए बुलाया और उससे बलात्कार किया। कमरे में मोबाइल चालू कर उसका वीडियो बना लिया। वायरल करने की धमकी देकर पूरे लॉकडाउन में उसका शारीरिक शोषण करता रहा। एक दिन लोकलाज को ताक पर रखते हुए महिला पुलिस चौकी पहुंची और पुलिस को आप बीती बताई। पुलिस ने आरोपी विशाल सिंह के खिलाफ धारा 376, 506 के तहत जुर्म दर्ज कर कार्रवाई की।

स्मृतिनगर चौकी प्रभारी एचएन सिंह ने बताया कि 32 वर्षीय महिला की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया गया है। महिला ने बताया कि आरोपी विशाल ने 20 मार्च को उसे घर का काम करने के लिए बुलाया। महिला उसके घर पहुंची। दरवाजा बंद कर लिया। उसके साथ कमरे में शारीरिक संबंध बनाया। वीडियो भी बना लिया। वीडियो वायरल करने की धमकी दिया। लोकलॉज की डर से महिला उसके दरिंदगी की शिकार होती रही। शिकायत होते ही आरोपी विकाश सिंह घर से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार

छत्तीसगढ़ में नवोदय विद्यालय के 6 वीं के छात्र ने लगाई फांसी, हॉस्टल परिसर में गमछे से लटकते मिली लाश