ऑक्शन में खरीदा 70 लाख का फर्नेस ऑयल, कंपनी ने ऑयल नहीं भेजा और लगा दिया 43 लाख 63 हजार की चपत, धोखाधड़ी का जुर्म दर्ज

भिलाई. हथखोज हैवी इंडस्ट्रीयल एरिया में संचालित सेजल सेल्स कार्पोरेशन के संचालक संजय माथुर 43 लाख 63 हजार 187 रुपए की ठगी का शिकार हो गए। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी उत्तर प्रदेश चंदौली प्रोपराईटर मेटल एलायंस संचालक सुरेन्द्र जायसवाल के खिलाफ धारा 420 के तहत जुर्म दर्ज किया है।

भिलाई तीन टीआई विनय सिंह ने बताया कि मामला अप्रेल 2019 का है। सेजल सेल्स कार्पोरेशन के संचालक संजय माथुर ने शिकायत की है कि उत्तर प्रदेश चंदौली प्रोपराईटर मेटल एलायंस के संचालक सुरेन्द्र जायसवाल ने फर्नेस ऑयल का आक्शन किया था। उससे 417 केएल फ र्नेस ऑयल खदीदने के लिए 70 लाख रुपए में सौदा हुआ। ३० अप्रेल 2019 को संजय ने बैंक ऑफ बडौदा खाता से आरटीजीएस के माध्यम से भुगतान किया। आरोपी सुरेंद्र जायसवाल ने 70 लाख रुपए के फ र्नेस आयल की जगह 26 लाख 36 हजार 813 रुपए का फर्नेस ऑयल भेजवा दिया। बाकि बची रकम 43 लाख 63 हजार 187 रुपए का फर्नेस आयल प्रदान नहीं किया। जब उससे बची हुई रकम की मांग कर रहे तो उसे भी नहीं लौटा रहा। इस तरह सुरेंद्र जायसवाल 70 लाख रुपए प्राप्त कर 43 लाख 63 हजार 187 रुपए की ठगी किया।

Related posts

Breaking: भिलाई के खुर्सीपार में युवक की हत्या, बहन के प्रेमी को भाई ने पीट-पीटकर मार डाला

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल