यात्रियों के लिए अच्छी खबर: सप्ताह में तीन दिन दौड़ेगी मुम्बई-हावड़ा और हावड़ा -अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन

दुर्ग. CG Prime News @ रेल यात्रियों की सुविधाओं व मांग को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने 1 जून से चल रही हावड़ा- मुम्बई-हावड़ा स्पेशल ट्रेन व हावड़ा -अहमदाबाद-हावड़ा स्पेशल ट्रेन का परिचालन सप्ताह में एक दिन की जगह अब सप्ताह में तीन दिन किया है। हावडा-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन 15 सितंबर से सप्ताह में तीन दिन (प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार, रविवार को) हावड़ा से चलेगी। इसी प्रकार अहमदाबाद-हावडा स्पेशल ट्रेन 18 सितंबर, से सप्ताह में तीन ( हर शुक्रवार, सोमवार व बुधवार) को अहमदाबाद से चलेगी। हावड़ा-मुम्बई स्पेशल ट्रेन 21 सितंबर से सप्ताह में तीन दिन (प्रत्येक सोमवार, बुधवार व शनिवार को) हावड़ा से चलेगी। इसी प्रकार मुम्बई-हावड़ा स्पेशल ट्रेन 23 सितंबर से सप्ताह में तीन दिन (प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार, सोमवार को) मुंबई से चलेगी। इस गाड़ी में 22 कोच उपलब्ध रहेगा। दोनों स्पेशल गाडियों की समय सारणी एवं ठहराव में कोई परिवर्तन नही किया गया है।

Leave a Reply